TRENDING TAGS :
पुलिस ने गैंगरेप विक्टिम का नहीं किया केस दर्ज, डांटकर भगाया
बलरामपुर: जिले के ललिया थाना क्षेत्र में महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। महिला के मुताबिक आस-पास के गांव के दो युवकों ने उस वक्त घटना को अंजाम दिया जब वह बाजार से खरीददारी कर लौट रही थीं।
पीड़िता ने घटना की सूचना मथुरा चौकी पुलिस को दी लेकिन चौकी पुलिस ने उसे डांटकर भगा दिया। इसके बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
क्या है मामला ?
-मामला ललिया थाना क्षेत्र के अकबरपुर कला गांव का है।
-स्थानीय निवासी एक महिला अपनी सात साल की बेटी के साथ बाजार गई थी।
-पीड़िता के मुताबिक घर लौटते समय अकबरपुर कला और मथुरा निवासी दो युवकों ने उसे असलहा के बल पर सागौन के बाग में खींच ले गए और रेप किया।
बेटी के चिल्लाने पर जुटे ग्रामीण
-पीड़िता की बेटी घटना के समय घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मौजूद थी।
-उसके रोने-चिल्लाने से ग्रामीण इकट्ठा हो गए।
-ग्रामीणों को इकट्ठा होता देख दोनों आरोपी युवती को धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने डांटकर भगाया
-पीड़िता ने घटना की सूचना मथुरा पुलिस चौकी को दी।
-लेकिन पुलिस वालों ने उसे डांटकर भगा दिया।
पुलिस अधीक्षक को दी तहरीर
पीड़िता ने अब पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर लिखित तहरीर सौंपी है। उसने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
क्या कहा एसपी ने ?
एसपी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि मामला प्रकाश में आया है जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के बाद ही कार्यवाही की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!