TRENDING TAGS :
शस्त्र पूजन या शक्ति प्रदर्शन? राजा भैया के दशहरा कार्यक्रम पर पुलिस रिपोर्ट आई सामने
Raja Bhaiya Dussehra Controversy: विधायक रघुराज प्रताप सिंह के दशहरे के अवसर पर हथियारों के जखीरे के साथ शस्त्र पूजन करने पर काफी बवाल मचा था। अब इस मामले पर पुलिस की जांच रिपोर्ट सामने आ गयी है।
Raja Bhaiya Shastra Poojan
Raja Bhaiya Dussehra Controversy: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया के दशहरे के अवसर पर हथियारों के जखीरे के साथ शस्त्र पूजन करने पर काफी बवाल मचा था। अब इस मामले पर पुलिस की जांच रिपोर्ट सामने आ गयी है। पूर्व आईजी और अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने राजा भइया के घर पर शस्त्रों के जखीरे की शिकायत करते हुए जांच की मांग की थी। पुलिस रिपोर्ट में कुंडा विधायक के बेंती आवास पर शस्त्र पूजन को पारंपरिक कार्यक्रम करार दिया है। हालांकि अफसरों ने मामले पर सतर्क नजर रखने के निर्देश भी दिये हैं।
अमिताभ ठाकुर ने राजा भइया के शस्त्र पूजन के वीडियो को पुलिस अफसरों को भेजा था। वीडियो में एक जगह पर सैकड़ों शस्त्र दिखायी दिये। एक तरफ कुंडा विधायक राजा भइया ने इन सभी हथियारों के वैध होने की बात कही थी। वहीं अमिताभ ठाकुर ने एक जगह पर बड़ी संख्या में शस्त्रों के सार्वजनिक प्रदर्शन की जांच की मांग की थी। अमिताभ ठाकुर की शिकायत पर प्रतापगढ़ एएसपी बृजनंदन राय ने सीओ कुंडा अमरनाथ गुप्ता को जांच सौंपी थी।
30 सालों से हो रही शस्त्र पूजा
पुलिस की जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि दशहरे के अवसर पर बेती आवास पर प्राचीन हनुमान मंदिर के प्रांगण में बीते 30 सालों से हर वर्ष शस्त्र पूजन किया जा रहा है। राजा भइया के साथ ही उनके दादा स्वर्गीय राय बजरंग बहादुर सिंह और उनके पिता उदय प्रताप सिंह भी शस्त्र पूजन करते रहे हैं। हालांकि दशहरे पर शस्त्र पूजन के दौरान शस्त्र प्रदर्शन, नारेबाजी, अभ्यास या फिर विधि विरूद्ध कार्य करने के कोई भी तथ्य सामने नहीं आए हैं।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आवास की चहारदीवारी में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रति किसी भी तरह की आपत्ति नहीं व्यक्त की गयी। न ही किसी ने कोई शिकायत ही की। एएसपी ने सीओ कुंडा और इंस्पेक्टर हथीगंवा को मामले को लेकर सतर्क रहने और कोई भी तथ्य सामने आने पर विधि कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


