TRENDING TAGS :
CM Vs IAS मैच का पूनम पांडे ने लिया ऐसा मजा, ट्विटर पर बता डाला IGCL
लखनऊ: रविवार को सीएम अखिलेश यादव की जीत की खुशी पर जरूर पानी पड़ गया होगा। कहां तो सीएम की टीम और आईएएस XI के बीच के मैच के लिए जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपए खर्च हो गए तो वहीं ट्विटर पर हॉट मॉडल पूनम पांडे ने इसे 'इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग' का मैच बता डाला।
यह भी पढ़ें ... IGCL की सेरेमनी में लगा सेलेब्रिटी का तड़का, घूमेगा बल्ला चमकेगी किस्मत
आईक्यू पर उठा सवाल तो डिलीट कर दिया ट्वीट
पूनम पांडे ने ट्वीट किया किया उन्होंने जमकर लखनऊ में हुए आईजीसीएल मैच का लुत्फ उठाया। उन्होंने बाकायदा इस ट्वीट में सीएम अखिलेश यादव और मंदिरा बेदी को टैग भी किया। इसके बाद पूनम पांडेय को कुछ देर तक शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। फॉलोअर्स ने उन्हें उनकी गलती बतानी शुरू कर दी। इससे परेशान होकर पूनम ने आईजीसीएल वाला ट्वीट डिलीट कर दिया।
यह भी पढ़ें... आईएएस-11 में दिखी हार की खुशी, सीएम ने चीफ सेक्रेटरी को कहा THANKS
पॉलिटिक्स और ब्यूरोक्रेसी के मैच में लगा ग्लैमर का तड़का
आईएएस वीक में सीएम इलेवन और आईएएस इलेवन के बीच क्रिकेट मैच का रोमांच इंडिया-पाकिस्तान मैच से कम नहीं था। इस दौरान जहां राजनीतिक हस्तियां पहुंचीं वहीं बॉलीवुड का ग्लैमर भी देखने को मिला। बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा वेदी, अंकिता लोखंडे और मशहूर इंडियन मॉडल पूनम पांडे सहित कई नामचीन हस्तियां इस मैच को देखने पहुंचीं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!