Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में सपा की बैठक, बूथ लेवल एजेंट बनाने व चुनाव तैयारियां

Pratapgarh News: समाजवादी पार्टी ने प्रतापगढ़ कार्यालय मीराभवन में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ समीक्षा बैठक आयोजित की। बूथ एजेंट चयन, मतदाता सूची अपडेट और जागरूकता पर हुई चर्चा।

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 30 Sept 2025 6:31 PM IST
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में सपा की बैठक, बूथ लेवल एजेंट बनाने व चुनाव तैयारियां
X

Pratapgarh News

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में मंगलवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय मीराभवन पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अवधेश कुमार यादव पंचू यादव व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रभात कुमार पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ संगठन की समीक्षा बैठक की। साथ ही बूथ लेवल एजेंट बनाये जाने की समीक्षा की।प्रतापगढ़ में समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष पाल ने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक कार्यालय पर किया है यहां 2026 पंचायत और जिला पंचायत के चुनाव में वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने को लेकर के गांव गांव जाए पदाधिकारी मृतक का नाम कांटे और नया नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा जाए इस पर बीएलओ से संपर्क करना पड़ेगा और जिला पंचायत चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कमर कसे हुए हैं बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनीष पाल व संचालन जिला महासचिव विशाल मौर्या ने किया।

पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अवधेश कुमार यादव ने कहा कि संगठन का एक-एक कार्यकर्ता पार्टी का रीढ़ है दिन रात मेहनत कर पार्टी को मजबूत करता है देश एवं प्रदेश में होने वाले चुनाव में बूथ पर कार्यकर्ता मेहनत करके सांसद विधायक बनाता है। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है। सभी कार्यकर्ता जल्द ही बूथ लेवल एजेंट बनाने का कार्य पूर्ण कर प्रपत्र प्रदेश कार्यालय जमा करें।

नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करायें। फर्जी एवं मृतक मतदाताओं को चिंहित कर नाम कटवायें। गांव-गांव पीडीए पंचायत कर भाजपा सरकार में बढ़ती मंहगाई, भ्रष्टाचार, हत्या, बलात्कार, बेरोजगारी के प्रति जागरूक करें। प्रभात कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार में बेरोजगारी चरम पर है, महंगाई आसमान छू रही है पूरा प्रदेश अपराध ग्रसित है, किसान खाद-बीज के लिए परेशान हैं इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए बूथवार पीडीए पंचायत करें। जनता को जागरूक करें।

किसान विरोधी, महिला विरोधी, छात्र-नौजवान विरोधी भाजपा सरकार को हटायें। आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर फिर से विकास पुरूष माननीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाकर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का कार्य करें।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष निसार अहमद, डॉ. रामबहादुर पटेल, सुरेश जायसवाल, रोहित विश्वकर्मा, राजकुमार प्रजापति, सुनील माली, अनिल मौर्या, संजय यादव, विश्वनाथ पाल, उत्तम यादव, इं. जेपी पटेल, गंगादीन भुर्जी, रामखेलावन यादव, मुकेश विश्वकर्मा, इमरान सभासद, राजू यादव, राजकुमार विश्वकर्मा, अरविंद प्रजापति, देवराज यादव, युनुस मंसूरी, विनोद यादव, अनिल यादव, रामसुंदर यादव, राहुल प्रजापति, अमन पाल, शिवकुमार यादव, राकेश पाल, अरविंद विश्वकर्मा, चन्द्रपाल यादव, रामलाल पटेल, जयसिंह यादव, बबलू पठान, विकास यादव, मो. सारिक, प्रदीप कुमार यादव, मो.अनाम, मो.तौफीक, उमेश यादव, रामफल गुप्ता, अमरसिंह यादव, प्रवेश मौर्या, अरूण पाल सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!