TRENDING TAGS :
Pratapgarh News: 16 वर्षीय किशोरी का शव कब्र से निकाला गया, माता-पिता और चाचा पर हत्या का मुकदमा दर्ज; पोस्टमार्टम से खुलेगा मौत का राज
Pratapgarh News:
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले में एक चौंकाने वाले मामले में पुलिस ने एक 16 वर्षीय किशोरी के शव को कब्र से निकलवाया है। यह कार्रवाई तब की गई जब किशोरी के मामा ने उसके माता-पिता और चाचा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है, जिससे यह साफ हो सकेगा कि यह आत्महत्या थी या हत्या।
यह मामला आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के पीथापुर गांव का है। जौनपुर निवासी राकेश दुबे ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी भांजी सोनी पिछले 16 सालों से उनके घर रह रही थी। करीब 6 माह पहले सोनी अपने माता-पिता के घर, पीथापुर गांव में रहने आई थी। बीते 22 जून को सोनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सोनी के माता-पिता ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही गांव के तालाब के पास उसका शव दफना दिया था, जिसे उन्होंने आत्महत्या बताया था।
जब मामा राकेश दुबे को इस घटना की भनक लगी, तो वह आसपुर देवसरा थाने पहुंचे। उन्होंने अपनी ही बहन (सोनी की मां) और बहनोई (सोनी के पिता) के साथ-साथ सोनी के चाचा पर हत्या की आशंका जताते हुए, लड़की की हत्या कर शव छिपाने का गंभीर आरोप लगाया। मामा की शिकायत के आधार पर, आसपुर देवसरा पुलिस ने माता-पिता और चाचा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।
आज शाम करीब 6 बजे, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में, पुलिस ने शव को बरामद करने के लिए कब्र खुदवाई। शव को निकालने के बाद, उसे तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही सोनी की मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट कर सकेगी।
इस बीच, पुलिस को पता चला है कि सोनी के माता-पिता 2 जुलाई से ही अपने घर पर ताला लगाकर फरार हैं। पड़ोसियों के अनुसार, वे 'कहीं दर्शन करने' जाने की बात कहकर निकले थे। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच-पड़ताल में जुटी हुई है और फरार माता-पिता की तलाश कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!