×

Prayagraj News: हाईवे पर कार पर बम से हमले का खुलासा, 4 बमबाज़ गिरफ्तार

Prayagraj News: शंकर गढ़ पुलिस और SOG की टीम ने भोला केसरवानी, आशीष जायसवाल,नीरज भारतीय और वंश गौतम क़ो गिरफ्तार किया हैं।

Syed Raza
Published on: 29 April 2025 7:21 PM IST
Prayagraj News: हाईवे पर कार पर बम से हमले का खुलासा, 4 बमबाज़ गिरफ्तार
X

हाईवे पर कार पर बम से हमले का खुलासा , 4 बमबाज़ गिरफ्तार    (photo: social media )

Prayagraj News: प्रयागराज मे ज़मीन का विवाद इतना ज़्यादा बढ़ गया हैं कि कोई किसी भी हद तक चला जा रहा हैं। नारी बारी मे कार पर बम से जो हमला हुआ था उसमे भी ज़मीन का विवाद सामने आया हैं। प्रयागराज के यमुना नगर के DCP विवेक यादव ने इस पूरी वारदात का आज खुलासा किया हैं। शंकर गढ़ पुलिस और SOG की टीम ने भोला केसरवानी, आशीष जायसवाल,नीरज भारतीय और वंश गौतम क़ो गिरफ्तार किया हैं।

पूछताछ में अभियुक्त भोला केसरवानी ने वारदात की बात कुबूल की और पुलिस क़ो बताया कि चाक घाट इलाके मे उसका रवि से ज़मीन क़ो लेकर विवाद चल रहा था। आये दिन रवि उसे अपमानित करता रहता था। इसी बेज़्ज़ती का बदला लेने के लिए हमने अपने साथियो के साथ मिल कर उसकी कार पर बम मारा था।

वारदात का CCTV सामने आने के बाद DCP विवेक यादव ने आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए लोकल थाने की पुलिस के साथ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीमों क़ो लगाया था। पुलिस टीम ने हाई वे पर लगे CCTV और सर्विलांस की मदद से एक आरोपी का नंबर हासिल किया। नंबर मिलने के बाद पुलिस की जांच और तेज़ हुई, जिसमे एक आरोपी पुलिस के चंगुल मे आ गया। ज़ब उस आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने सारा राज़ खोल दिया। पुलिस ने भी सभी आरोपियों क़ो अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये लोगों के पास से वारदात मे इस्तेमाल बाइक और दो देसी ज़िंदा बम भी बरामद हुआ है।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी घटना

बता दें , प्रयागराज में चलती कार पर बम से हमला करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई थी। इस हमले में दो लोग जख्मी हो गए थे। लेकिन बमबाजी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी। जिसमें बाइक सवार हमलावर बम फेंकते हुए दिखाई दया था ।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story