×

Prayagraj News: भारतीय सेना के शौर्य और साहस को प्रोत्साहन देने के लिए बनाया गया गीत

Prayagraj News: गीत की खास बात यह है कि इस गीत को कंपोज, म्यूजिक और गायन बेहद कम उम्र के नन्हे बच्चों ने किया है।

Syed Raza
Published on: 14 May 2025 10:20 AM IST
Prayagraj News: भारतीय सेना के शौर्य और साहस को प्रोत्साहन देने के लिए बनाया गया गीत
X

Prayagraj News

Prayagraj News: हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध जैसे हालातों में भारतीय सेना के शौर्य और साहस को प्रोत्साहन देने के लिए प्रयागराज के नन्हे बाल कलाकार साईं ब्रदर्स द्वारा एक प्रेरणादायक गीत "मिशन सिंदूर की शपथ लिए" तैयार किया गया है। यह गीत भारतीय सेना के जवानों की वीरता, समर्पण और त्याग को समर्पित है।

इस गीत का भव्य विमोचन राजेश मिश्रा जी (डिप्टी कमिश्नर) के कर कमलों द्वारा किया गया। डिप्टी लेबर कमिश्नर राजेश मिश्रा ने खास बातचीत में कहा कि इतने कम उम्र के बच्चों ने जो गीत बनाया है वह बेहद खास है और अलग है। इस गीत के माध्यम से साईं ब्रदर्स ने यह सिद्ध किया है कि देशभक्ति की भावना उम्र की मोहताज नहीं होती। प्रयागराज की इस युवा प्रतिभा का यह प्रयास देशवासियों को गर्व से भर देता है।

गीत का सृजन और गायन साईं ब्रदर्स ने किया है, जबकि संगीत संयोजन अशित साईं द्वारा किया गया है। गीत की खास बात यह है कि इस गीत को कंपोज, म्यूजिक और गायन बेहद कम उम्र के नन्हे बच्चों ने किया है। 13 साल के अशित और 7 साल के आरव साईं ने महज दो दिनों के अंदर इस गीत को बनाया है और खुद की आवाज से गाया है।

गीत में बहादुर बालिकाओं सोफिया कुरैशी और ब्योमिका सिंह की वीरता का भी विशेष उल्लेख किया गया है, जो आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र सेवा की प्रेरणा प्रदान करता है।"मिशन सिंदूर की शपथ लिए" गीत भारतीय सेना के प्रति सम्मान, श्रद्धा और समर्थन का प्रतीक है। यह गीत न केवल एक संगीत रचना है, बल्कि एक भावनात्मक संदेश भी है जो हर भारतवासी के हृदय को छूता है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story