TRENDING TAGS :
कोई गलती नहीं करनी चाहिए... UN ने पाक और भारत के विवाद पर देखिए क्या बोला? हरकत अस्वीकार्य है
UN Chief Antonio Guterres: भारत और पाकिस्तान दोनों की जनता, सरकारों और वैश्विक शांति स्थापना में उनके योगदान का सम्मान करते हैं।
UN on Indo-PAK: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जहां भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव तेजी से बढ़ा है, वहीं संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सोमवार को इस पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात बेहद संवेदनशील हैं और किसी भी प्रकार की गलती विनाशकारी परिणाम ला सकती है।
गुटेरेस ने अपने बयान में 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की तीव्र निंदा की। उन्होंने इसे भयानक और अस्वीकार्य करार दिया और पीड़ितों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। महासचिव ने जोर देकर कहा कि नागरिकों को निशाना बनाना किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है। हमले के दोषियों को अंतरराष्ट्रीय और कानूनी प्रक्रिया के तहत न्याय के दायरे में लाया जाना चाहिए। गुटेरेस ने आगे कहा कि वह भारत और पाकिस्तान दोनों की जनता, सरकारों और वैश्विक शांति स्थापना में उनके योगदान का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे दुख है कि दो इतने अहम देशों के रिश्ते इस स्तर तक तनावपूर्ण हो गए हैं। मैं दोनों पक्षों से अपील करता हूं कि वे संयम दिखाएं, उत्तेजक कदमों से बचें और वार्ता के रास्ते पर लौटें।
गुटरेस ने कहा कोई गलती नहीं करे
महासचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि सैन्य समाधान किसी भी स्थिति में स्थायी समाधान नहीं हो सकता। उन्होंने चेतावनी दी कि दोनों देशों को “कोई गलती नहीं करनी चाहिए”, क्योंकि इसके गंभीर परिणाम क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता पर पड़ सकते हैं। गुटेरेस का यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत ने पहलगाम हमले के बाद कड़ा रुख अपनाया है और पाकिस्तान पर सीधे तौर पर आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप लगाया है।
वहीं, पाकिस्तान इस मसले को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाकर भारत पर जवाबी आरोप लगाने की कोशिश कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी यह बयान अब क्षेत्रीय तनाव को कूटनीतिक रूप से सुलझाने की उम्मीद जगाता है, लेकिन यह देखना अहम होगा कि दोनों देशों की प्रतिक्रिया इस पर कैसी होती है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge