TRENDING TAGS :
Raebareli News: बीएसए पर लापरवाही का आरोप, जिलाधिकारी ने भेजा कारण बताओ नोटिस
Raebareli News: बीएसए की लंबी अवधि तक अनुपस्थिति और विभागीय कार्यों में निष्क्रियता को लेकर यह नोटिस जारी किया गया है।
बीएसए पर लापरवाही का आरोप (photo: social media )
Raebareli News: रायबरेली जनपद में शिक्षा प्रशासन की जिम्मेदारियों में लापरवाही का मामला सामने आया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) शिवेंद्र प्रताप सिंह को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बीएसए की लंबी अवधि तक अनुपस्थिति और विभागीय कार्यों में निष्क्रियता को लेकर यह नोटिस जारी किया गया है।
जिलाधिकारी के अनुसार बीएसए की अवकाश अवधि में बेसिक शिक्षा विभाग के कई आवश्यक कार्य बाधित हुए। इसमें विशेषकर जिले के 16 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (KGBV) में खाद्य सामग्री, दैनिक उपभोग की वस्तुएं, यूनिफॉर्म और स्टेशनरी की आपूर्ति को लेकर जेम पोर्टल पर निविदा प्रक्रिया शुरू करने में लापरवाही सामने आई।
नोटिस के प्रमुख बिंदु:
बीएसए से उनके अवकाश का उचित कारण मांगा गया है।
कार्यभार ग्रहण करने में विलंब पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
विभागीय कार्यों में निष्क्रियता और शासनादेशों के अनुपालन न करने पर जवाब तलब किया गया है।
आवश्यक कार्रवाई के निर्देश:
बीएसए को तीन कार्य दिवस के भीतर लिखित स्पष्टीकरण और आवश्यक साक्ष्य प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है।
साथ ही, उन्हें पूर्व में की गई निविदा को निरस्त कर नए सिरे से टेंडर प्रकिया शुरू करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
शासनादेशों के अनुरूप सभी क्रय प्रक्रियाओं को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा करने की जिम्मेदारी भी दोहराई गई है।
जिलाधिकारी की यह सख्ती जिला शिक्षा प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। इस पूरे घटनाक्रम ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी तंत्र में लापरवाही और अनदेखी अब सहन नहीं की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!