TRENDING TAGS :
Raebareli News: रायबरेली में दर्दनाक हादसा, डंपर ने युवती को कुचला, मौके पर मौत
Raebareli News: परिजनों ने घटनास्थल पर ही डंपर में तोड़फोड़ शुरू कर दी और यहां तक कि डीजल टैंक को ईंटों से तोड़ने का प्रयास भी किया।
Raebareli News
Raebareli News: मिल एरिया थाना क्षेत्र के मलिकमऊ में देर रात एक हृदयविदारक घटना में एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क पार कर रही एक युवती को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद मृतका के परिजनों में गहरा आक्रोश फैल गया।
गुस्साए परिजनों ने घटनास्थल पर ही डंपर में तोड़फोड़ शुरू कर दी और यहां तक कि डीजल टैंक को ईंटों से तोड़ने का प्रयास भी किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, तत्काल सीओ सदर अमित सिंह और शहर कोतवाल राजेश सिंह मौके पर पहुंचे। दोनों पुलिस अधिकारियों ने सूझबूझ और संयम का परिचय देते हुए आक्रोशित परिजनों को शांत करने का प्रयास किया। उनकी समझाइश और सहानुभूतिपूर्ण रवैये के कारण परिजन शांत हुए और एक बड़ी कानून-व्यवस्था की समस्या टल गई। सड़क जाम कर रहे परिजनों को भी अधिकारियों ने संवेदनापूर्वक समझाया, जिसके बाद उन्होंने जाम खोल दिया।
इस घटना की जानकारी देते हुए सीओ सदर अमित सिंह ने बताया कि मिल एरिया थाना क्षेत्र के मलिक मऊ में एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है, जिसमें एक युवती की जान चली गई है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!