TRENDING TAGS :
मिशन शक्ति 5.0 के तहत रायबरेली में 400 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिली ‘बालिका मैत्री किट’
Raebareli News: रायबरेली में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत डीएम हर्षिता माथुर ने 400 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 'बालिका मैत्री किट' वितरित की। यह किट स्वास्थ्य जांच में सहायक होगी और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देगी।
Raebareli News
Raebareli News: जिलाधिकारी (DM) हर्षिता माथुर ने मिशन शक्ति फेज 5.0 के सातवें दिन महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 'बालिका मैत्री किट' वितरित की। महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में डीएम ने 400 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट का वितरण किया।
यह कार्यक्रम जिला पंचायती राज रिसोर्स सेंटर में आयोजित हुआ, जिसमें डीएम हर्षिता माथुर के साथ पुलिस अधीक्षक (SP) डॉ. यशवीर सिंह और मुख्य विकास अधिकारी (CDO) अर्पित उपाध्याय भी मौजूद रहे।
स्वास्थ्य जांच में मिलेगी मदद
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि यह पहल मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया, "आज जो कार्यक्रम हुआ है, वह बालिका मैत्री कीट के साथ हुआ है। जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ती हैं, उनके लिए स्वास्थ्य जांच करने के लिए किट दी गई है, जिससे वह बढ़िया से जांच कर सकें।" पंचायत राज विभाग की योजना के अनुसार, पूरे जिले में 2500 किटों का वितरण किया जाएगा, जिसके पहले चरण में आज 400 किटें वितरित की गईं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!