TRENDING TAGS :
Raebareli News: रायबरेली में कोडीनयुक्त औषधि की जांच, अजय फार्मा के दस्तावेज खंगाले, एक फर्म सील
Raebareli News: रायबरेली में ड्रग इंस्पेक्टर शिवेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर कोडीनयुक्त औषधियों की जांच अभियान चलाया। अजय फार्मा की जांच के बाद एक अन्य फर्म को सील किया गया।
Raebareli News
Raebareli News: मध्य प्रदेश राजस्थान की घटना के बाद रायबरेली में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर लगातार ड्रग इंस्पेक्टर शिवेंद्र सिंह कोडिनयुक्त औषधियों के अवैध भंडारण और क्रय-विक्रय पर नकेल कसने के लिए औषधि निरीक्षक (ड्रग इंस्पेक्टर) की टीम ने सोमवार, 14 अक्टूबर 2025 को रायबरेली में सघन जांच अभियान चलाया। पूर्व में सील की गई फर्म मेसर्स अजय फार्मा, कल्लू का पुरवा, रतापुर के प्रोपराइटर दिवाकर सिंह द्वारा स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर दिल्ली से लौटने की सूचना देने के बाद यह कार्रवाई की गई।
सिटी मजिस्ट्रेट और मिल एरिया थाना पुलिस बल की उपस्थिति में अजय फार्मा की दुकान की सील खोलकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान, फर्म में किसी भी कोडीनयुक्त औषधि का भंडारण नहीं पाया गया।इसके पश्चात, फर्म के प्रोपराइटर दिवाकर सिंह द्वारा क्रय-विक्रय के अभिलेख प्रस्तुत किए गए, जिनकी गहन विवेचना शुरू की गई। अभिलेखों के आधार पर, टीम ने आगे की जांच के लिए मेसर्स मेडिसिन हाउस, सेमरी सरेनी रोड, थाना खीरों का रुख किया।
खीरों में यह फर्म बंद पाई गई। वहां मौजूद मकान मालिक ने बताया कि दुकान पिछले एक हफ्ते से नहीं खुली है, क्योंकि फर्म मालिक ने उन्हें बीते छह माह से किराया नहीं दिया है।मकान मालिक को पूरी स्थिति से अवगत कराने के बाद, औषधि निरीक्षक ने उनकी उपस्थिति में फर्म पर लगे ताले को सील कर दिया और एक नोटिस चस्पा किया। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि फर्म के स्वामी द्वारा स्वयं औषधि निरीक्षक को अवगत कराने तक दुकान बंद रहेगी और अग्रिम कार्रवाई जांच के पश्चात नियमानुसार की जाएगी।
इस सीलिंग की सूचना तत्काल थाना प्रभारी खीरों, जनपद रायबरेली को भी प्रदान कर दी गई है। वही ड्रग इंस्पेक्टर शिवेंद्र सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में कोडीन सिरप पीने से अल्कोहल की वजह से कई बच्चों की मौत हो जाने के कारण उत्तर प्रदेश सहित रायबरेली जिले में में सतर्कता बरती जा रहा है और अभी तक ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। फिर भी अल्कोहल संबंधित जो दवाएं हैं इनके ऊपर निगरानी लगातार की जा रही है।यह कार्रवाई कोडीनयुक्त औषधियों के दुरुपयोग और अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!