Raebareli News: कफ सिरप मामले में अजय फार्मा सील, 1.45 लाख बोतल सप्लाई का बड़ा खुलासा

Raebareli News: रायबरेली में कोडीन युक्त कफ सिरप की 1.45 लाख बोतल सप्लाई का खुलासा, अजय फार्मा सील

Narendra Singh
Published on: 13 Oct 2025 8:12 PM IST
Raebareli News: कफ सिरप मामले में अजय फार्मा सील, 1.45 लाख बोतल सप्लाई का बड़ा खुलासा
X

कफ सिरप मामले में अजय फार्मा सील  (photo: social media )

Raebareli News: मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप से जुड़ी घटनाओं के बाद, रायबरेली में कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध भंडारण और दुरुपयोग को रोकने के लिए औषधि विभाग द्वारा सघन जाँच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, एक बड़ी अनियमितता सामने आने पर रायबरेली के एक थोक दवा विक्रेता फर्म अजय फार्मा को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है।

सहायक आयुक्त (औषधि) लखनऊ मंडल, लखनऊ से प्राप्त सूचना के आधार पर, यह पता चला कि रायबरेली स्थित अजय फार्मा (कल्लू का पुरवा) को लखनऊ की फर्म Idhika Lifesciences (ट्रांसपोर्ट नगर) द्वारा भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप की आपूर्ति की गई है।

सूचना के बाद, औषधि विभाग की टीम तत्काल अजय फार्मा पहुँची, लेकिन फर्म का शटर बंद पाया गया। प्रोपराइटर दिवाकर सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने अपने दिल्ली में होने की बात कही, जबकि आस-पास के लोगों ने बताया कि दुकान दोपहर में खुली थी। दुरुपयोग और साक्ष्य से छेड़खानी की आशंका को देखते हुए, औषधि निरीक्षक ने तत्काल फर्म को सील कर दिया। इसकी सूचना मिल एरिया थाना प्रभारी को भी दी गई।

इसके अगले दिन, रविवार को लखनऊ स्थित आपूर्ति फर्म Idhika Lifesciences पर लखनऊ के औषधि निरीक्षक के साथ संयुक्त रूप से छापामारी की गई। शुरुआती जाँच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि पिछले एक साल में अजय फार्मा को लगभग 1,45,000 कफ सिरप की बोतलें आपूर्ति की गई हैं।

अब दोनों फर्मों के प्रोपराइटरों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर कोडीन युक्त कफ सिरप के व्यवसाय से संबंधित सभी अभिलेख (दस्तावेजों) की विस्तृत जाँच कराने का निर्देश दिया गया है। अभिलेखों की जाँच के बाद इस पूरे मामले में अग्रिम और कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए औषधि विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!