×

Lucknow News: लखनऊ में नकली कफ सिरप रैकेट का बड़ा खुलासा: CBN ने 5,300 बोतलें पकड़ीं, नशीले केमिकल की मिलावट से हड़कंप

Lucknow News: नकली दवाओं को बेचने और बनाने वाले कारोबारियों पर तेजी से हो रही कार्रवाई के बीच केंद्रीय स्वापक ब्यूरो (CBN) ने लखनऊ में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मकान से नकली कफ सिरप की 5,353 बोतलें बरामद की हैं।

Hemendra Tripathi
Published on: 11 July 2025 2:48 PM IST
Lucknow News:  लखनऊ में नकली कफ सिरप रैकेट का बड़ा खुलासा: CBN ने 5,300 बोतलें पकड़ीं, नशीले केमिकल की मिलावट से हड़कंप
X

Lucknow News

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे नकली दवाओं और कफ सिरप के कारोबार पर रोक लगाने के लिए यूपी STF की के साथ साथ केंद्रीय स्वापक ब्यूरो यानी CBN की टीम भी लगी हुई है। नकली दवाओं को बेचने और बनाने वाले कारोबारियों पर तेजी से हो रही कार्रवाई के बीच केंद्रीय स्वापक ब्यूरो (CBN) ने लखनऊ में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मकान से नकली कफ सिरप की 5,353 बोतलें बरामद की हैं। इस कफ सिरप में ‘अल्प्राजोलम’ और ‘क्लोनाजेपाम’ जैसी प्रतिबंधित और नशीली दवाओं की मिलावट की गई थी, जो कि मानसिक संतुलन और केंद्रीय तंत्रिका तंत्र पर गंभीर प्रभाव डालती हैं। यह पूरी खेप अवैध रूप से बिना किसी वैधानिक अनुमति के तैयार की जा रही थी।

छापेमारी में मिली नकली कफ सिरप, लेबलिंग सामग्री व पैकिंग उपकरण

सीबीएन के नारकोटिक्स उपायुक्त प्रवीण बाली ने इस छापेमारी पर जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की ओर से मिली सूचना के आधार पर बीते गुरुवार को लखनऊ स्थित एक मकान में छापा मारा गया। मौके पर भारी मात्रा में नकली कफ सिरप, लेबलिंग सामग्री और पैकिंग उपकरण भी पाए गए। इन सिरप की बोतलों पर प्रतिष्ठित दवा कंपनियों के फर्जी लेबल लगाए गए थे, ताकि बाजार में इनकी पहचान न हो सके।

टीम ने बरामद हुए माल को जब्त करके आरोपी को किया गिरफ्तार

जांच में पाया गया कि आरोपी के पास इस तरह की प्रतिबंधित दवाओं के निर्माण, भंडारण और बिक्री से संबंधित कोई भी वैध लाइसेंस या दस्तावेज नहीं थे। सीबीएन ने इस पूरी अवैध खेप को NDPS अधिनियम, 1985 के तहत जब्त कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, इस नकली दवा रैकेट का उद्देश्य युवाओं और नशा करने वालों को निशाना बनाकर भारी मुनाफा कमाना था। कफ सिरप में मौजूद नशीले तत्वों का लंबे समय तक सेवन करने से व्यक्ति की मानसिक और शारीरिक स्थिति को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है।

CBN की इस कार्रवाई से मचा हड़कंप

फिलहाल इस अवैध नेटवर्क के अन्य सदस्यों और इस व्यापार से जुड़े संभावित बड़े गिरोह की तलाश की जा रही है। CBN की टीम लगातार जांच और पूछताछ कर रही है। लखनऊ में इस खुलासे से स्वास्थ्य विभाग और कानून-व्यवस्था से जुड़े अफसरों में हड़कंप मच गया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story