TRENDING TAGS :
Chandauli Police का बड़ा खुलासाः एक करोड़ से अधिक की अवैध शराब बरामद, पंजाब का तस्कर गिरफ्तार
Chandauli News: अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने आज प्रेस वार्ता में इस सफलता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अलीनगर पुलिस, सर्विलांस और स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से यह बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।
chandauli news
Chandauli News: चंदौली पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए एक करोड़ बारह लाख रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब जब्त की है। अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने आज प्रेस वार्ता में इस सफलता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अलीनगर पुलिस, सर्विलांस और स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से यह बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने पंजाब से बिहार ले जाई जा रही 6399 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब को राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर सिंधीताली पुल के पास एक ट्रक से बरामद किया है। इस संबंध में पंजाब के रहने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
मुखबिर की सूचना पर हाईवे पर चलाया गया चेकिंग अभियान
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को इस तस्करी की सूचना एक विश्वसनीय मुखबिर से मिली थी। सूचना में बताया गया था कि एक ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर पंजाब से बिहार की ओर जा रही है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए चंदौली पुलिस और स्वाट टीम ने तत्काल कार्रवाई की। सर्विलांस टीम की मदद से नेशनल हाईवे 19 पर सिंधीताली पुल के पास घेराबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया।
ट्रक की तलाशी में मिली शराब की पेटियां
चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई पाई गईं। बरामद शराब की मात्रा 6399 लीटर है, जिसकी अनुमानित कीमत बिहार में एक करोड़ बारह लाख रुपये आंकी गई है।
बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने की थी योजना
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि वह इस शराब को पंजाब से बिहार ले जा रहा था। बिहार में शराबबंदी होने के कारण वहां शराब की कीमतें बहुत अधिक हैं, जिसके चलते वह इस अवैध शराब को बेचकर मोटा मुनाफा कमाना चाहता था।
आगे की जांच में जुटी पुलिस, अन्य तस्करों की तलाश जारी
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस को आशंका है कि इस तस्करी के नेटवर्क में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क का पता लगाने और उसमें संलिप्त अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। चंदौली पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge