×

Chandauli News: फर्जी नंबर प्लेट लगाकर लग्जरी गाड़ी से की जा रही थी अवैध शराब की तस्करी, पुलिस ने डेढ़ लाख से अधिक का पकड़ा माल

Chandauli News: चंदौली की तरफ से एक सफेद स्कार्पियो गाड़ी आती हुई दिखाई दी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन स्कार्पियो चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

Ashvini Mishra
Published on: 1 July 2025 2:26 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद की सैयदराजा पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर लग्जरी वाहन से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते समय 43 पेटी (1935 पाउच ब्लू लाइम) 387 लीटर अवैध शराब बरामद की है, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए आंकी जा रही है।

चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अवैध शराब तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय की टीम ने बिहार राज्य ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। अवैध अंग्रेजी शराब की कुल 43 पेटी में 1935 पाउच (387 लीटर) बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,50,000 आंकी गई है।बीती रात उपनिरीक्षक रामप्यारे चौधरी मय हमराह को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी में अवैध शराब लादकर चंदौली की तरफ से बिहार की तरफ ले जाया जा रहा है।

इस सूचना पर सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा जेठमलपुर तिराहा के पास NH2 हाईवे उत्तरी लेन पर पहुंच कर चंदौली की तरफ से बिहार की तरफ जाने वाली वाहनों को बेरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की गई। इसी दौरान चंदौली की तरफ से एक सफेद स्कार्पियो गाड़ी आती हुई दिखाई दी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन स्कार्पियो चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

बरामद स्कार्पियो वाहन की तलाशी लेने पर अवैध देशी शराब कुल 43 पेटी (प्रत्येक पेटी में 45 पाउच ब्लू लाइम 200 ML) बरामद हुई। बरामद स्कार्पियो वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच करने पर उस पर लगी नंबर प्लेट UP61U7220 से चेसिस नंबर MA1TA2MWND2H32950 एवं इंजन नंबर MWD4H18500 पाया गया। वाहन स्वामी का नाम सुरेश चौरसिया पुत्र रामाशीष चौरसिया, स्थायी पता खेमऊपुर पोस्ट चंदेश्वर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ (उ0प्र0), पिन कोड 276128 पाया गया।

उक्त बरामद स्कार्पियो वाहन का भौतिक निरीक्षण करने पर उस पर चेसिस नंबर MA1TA2HANA2F48410 अंकित पाया गया, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH01AF7684 एवं इंजन नंबर HAA4F33885 था। वाहन स्वामी अंकित कुमार साहू पुत्र अशोक साहू, वर्तमान पता रवि पांडेय पी एंड टी कालोनी, विराज नगर लालपुर, नजदीक डि०ए०वि० नंदगंज मॉर्डेम, रांची, झारखंड, पिन 834001 तथा स्थायी पता ब्रजापुर पुरुलिया पोस्ट पुरुलिया, पश्चिम बंगाल, पिन 723202 पाया गया।वाहन पर अंकित चेसिस नंबर के आधार पर प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर JH01AF7684 एवं बरामद वाहन पर लगे नंबर प्लेट UP61U7220 में भिन्नता पाई गई, जबकि इंजन नंबर का मिलान मेल खाता था।

बरामद अवैध शराब फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अवैध तरीके से बिहार ले जाई जा रही थी, जो धारा 60/63 आबकारी अधिनियम एवं 319(2)/318(4) BNS के अंतर्गत अपराध हैं।बरामद अवैध देशी शराब एवं वाहन को धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत जब्त कर मुकदमा दर्ज किया गया।गिरफ्तारी करने वालों में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय, उपनिरीक्षक रामप्यारे चौधरी, हेड कॉन्स्टेबल शिवशंकर बिंद, कॉन्स्टेबल गुंजन तिवारी शामिल रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story