TRENDING TAGS :
Chandauli News: बिना मेहनत के मोटी कमाई करने वाले के अरमानों पर फिरा पानी, पुलिस व आरपीएफ ने माल के साथ छः को किया गिरफ्तार
Chandauli News: पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा शराब तस्करी पर रोकथाम व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही में पुलिस व आरपीएफ ने माल के साथ छः को गिरफ्तार किया है।
शराब की तस्करी करने वाले छः को पुलिस व आरपीएफ ने किया गिरफ्तार (Photo- Newstrack)
Chandauli News: चंदौली की अलीनगर थाना पुलिस और आरपीएफ द्वारा संयुक्त कार्यवाही में बिना मेहनत के अवैध कमाई करने वाले छः तस्करों को गिरफ्तार करते हुए कुल 64.77 लीटर अवैध अंग्रेजी,देशी शराब बरामद किया है।
चन्दौली जनपद के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा शराब तस्करी पर रोकथाम व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए दिये गये निर्देशो के अनुपालन के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम व आरपीएफ टीम को शुक्रवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर चेंकिंग के दौरान लोको कालोनी स्थित हनुमान मन्दिर के पास से 06 शराब तस्करों को 05 इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब प्रत्येक की मात्रा 750 ML, 109 अदद आफिसर च्वाइस अंग्रेजी शराब टेट्रा पैक प्रत्येक की मात्रा 180 ML व 162 अदद ब्लूलाइम देशी शराब प्रत्येक की मात्रा 200 ML, 50 आफ्टर डार्क प्लास्टिक के टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब प्रत्येक की मात्रा 180 ML अवैध अंग्रेजी/देशी शराब कुल 64.77 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान 1. मोनू कुमार पुत्र श्रीकान्त सिंह निवासी पटनवा कला थाना इन्द्रपुरी जिला रोहतास(बिहार) उम्र 28 वर्ष, 2. नीरज कुमार पुत्र भोला चौहान निवासी सहजपुरा थाना कादीरगंज जिला नवादा(बिहार) उम्र 22 वर्ष, 3. गुड्डू कुमार पुत्र भरत चौहान निवासी जीयापुर थाना वारिसलीगंज जिला नवादा(बिहार) उम्र 19 वर्ष, 4. अबी कुमार पुत्र अमरजीत पासवान निवासी मखदुमपुर थाना दीघा जिला पटना(बिहार) उम्र 24 वर्ष, 5. सुनील कुमार पुत्र स्व0 ओमप्रकाश चौधरी निवासी बारुन मोहनगंज थाना बारुन जिला औरंगाबाद(बिहार) उम्र 20 वर्ष व 6. सनोज चौधरी पुत्र सखीचन्द्र चौधरी निवासी भरकुरिया थाना दरिहट जिला रोहतास(बिहार) उम्र 50 वर्ष के रुप में हुई है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 263/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम
निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली,उ0नि0 राकेश सिंह,हे0का0 रोशन यादव,ह0का0 योगेन्द्र यादव,का0 प्रवेश सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
आरपीएफ टीम से स0उ0नि0 शरदचन्द्र सिंह यादव,का0 अरविन्द यादव,का0 छोटेलाल यादव,का0 प्रिन्स कुमार शामिल रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge