TRENDING TAGS :
Chandauli News: पुलिस और डीडीयू RPF की बड़ी कार्रवाई: 50 हजार का गांजा जब्त, तस्कर गिरफ्तार
Chandauli News: पुलिस द्वारा जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 50,000 रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के सख्त निर्देशों के अनुपालन में यह अभियान चलाया गया।
पुलिस और डीडीयू RPF की बड़ी कार्रवाई (photo: social media )
Chandauli News: चंदौली जिले के अलीनगर थाना पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 5.280 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। यह जब्ती लोको कॉलोनी के जीटीआर ब्रिज के पास एक विशेष जांच अभियान के दौरान की गई। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
50 हजार की ड्रग्स के साथ तस्कर धराया
पुलिस द्वारा जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 50,000 रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के सख्त निर्देशों के अनुपालन में यह अभियान चलाया गया। अलीनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम और आरपीएफ कर्मियों ने मिलकर चेकिंग की, जिसके दौरान संदिग्ध व्यक्ति को धर दबोचा गया।
ओडिशा से मिर्जापुर तक फैला नेटवर्क
गिरफ्तार किए गए तस्कर की पहचान शुभम तिवारी के रूप में हुई है, जो जौनपुर जिले के मड़ियाहू थाना क्षेत्र के परसथ गांव का निवासी है। उसकी उम्र लगभग 26 वर्ष है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पूछताछ में आरोपी शुभम तिवारी ने चौंकाने वाली जानकारी दी। उसने बताया कि वह इस अवैध गांजे को ओडिशा के भुवनेश्वर से खरीदकर लाता था और मिर्जापुर में ऊंचे दामों पर बेच देता था। इस धंधे में उसे प्रति खेप 8,000 से 10,000 रुपये तक का मुनाफा होता था। पुलिस अब इस नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने और अन्य संभावित साथियों की गिरफ्तारी के लिए जांच कर रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge