TRENDING TAGS :
Chandauli News सैयदराजा स्टेशन पर अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार, त्योहारों से पहले सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी सफलता
Chandauli News: गिरफ्तार युवक की पहचान आमिल नवाज के रूप में हुई है, जो थाना कुदरा, जिला कैमूर (भभुआ), बिहार का निवासी है।
सैयदराजा स्टेशन पर अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार, त्योहारों से पहले सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी सफलता (Photo- Newstrack)
Chandauli News: आगामी त्योहारों के मद्देनज़र चंदौली जिले में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। इसी कड़ी में रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की संयुक्त टीम ने सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।
प्लेटफॉर्म नंबर 2/3 पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तारी
यह गिरफ्तारी डीडीयू जीआरपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैयदराजा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2/3 पर की गई। चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध गतिविधियों को देख पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक युवक को दबोच लिया।
बिहार से हथियार लाकर अन्य राज्यों में करता था सप्लाई
गिरफ्तार युवक की पहचान आमिल नवाज के रूप में हुई है, जो थाना कुदरा, जिला कैमूर (भभुआ), बिहार का निवासी है। वह अवैध रूप से हथियारों की तस्करी करता था और विभिन्न राज्यों में ऊंचे दामों पर बेचता था।
आरोपी के पास से देशी तमंचा बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से 12 बोर का एक अवैध देशी तमंचा बरामद किया है। उसके खिलाफ आयुध अधिनियम की धारा 3/25 के तहत मुकदमा संख्या 0205/25 दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
गिरफ्तारी में शामिल टीम
इस अभियान में जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम के ये अधिकारी शामिल थे:
• उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार मौर्य, प्रभारी चौकी जीआरपी चंदौली मझवार
• उपनिरीक्षक राजेश कुमार चंद्र, आरपीएफ पोस्ट मानस नगर
• एएसआई सतीश कुमार सिंह, सीआईबी विंग डीडीयू
• हेड कांस्टेबल पवन कुमार राय, जीआरपी चौकी
• कांस्टेबल रामकेश मीणा, बृजेश चौहान, संदीप यादव, चंदन कुमार राय (सभी आरपीएफ पोस्ट मानसनगर)
त्योहारों से पहले बड़ी सफलता
पुलिस की इस कार्रवाई को त्योहारी सीजन में अवैध हथियारों की तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में बड़ी सफलता माना जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत अपराधियों पर शिकंजा कसना जारी है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge