×

Chandauli News: अलीनगर पुलिस और RPF का बड़ा एक्शन, 1 लाख रुपये की अवैध शराब के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

Chandauli News: पुलिस ने छह तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चार महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। इनके कब्जे से 55 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है

Sunil Kumar
Published on: 3 July 2025 10:19 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News (Social Media image)  

Chandauli News: चंदौली जिले की अलीनगर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की संयुक्त टीम को बृहस्पतिवार को अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। एक संयुक्त अभियान के तहत, पुलिस ने छह तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चार महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। इनके कब्जे से 55 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है।

ऐसे हुई कार्रवाई

पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO) पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम और आरपीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, लोको कॉलोनी स्थित रेलवे ब्रिज के पास कुछ लोग अवैध शराब की खेप के साथ मौजूद हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और दोपहर करीब 3 बजकर 10 मिनट पर मौके से सभी छह तस्करों को धर दबोचा।

तलाशी में मिला ये

तलाशी के दौरान, तस्करों के पास से दो पिट्ठू बैग और चार झोले बरामद हुए। इन बैगों और झोलों में 204 पाउच ब्लू लाइम देशी शराब (प्रत्येक 200ML), 55 पाउच ऑफिसर च्वाइस (प्रत्येक 180ML), और 15 पाउच 8 PM (प्रत्येक 180 ML) भरी हुई थी। कुल मिलाकर, 55 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। पुलिस के अनुसार, यह शराब बिहार प्रांत में बेचने के लिए लाई जा रही थी, जहाँ इसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है।

ये हुए गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान रितेश कुमार (निवासी डेहरी, रोहतास, बिहार), राजीव कुमार (निवासी बख्तियारपुर, पटना, बिहार), संतोषी देवी (निवासी बारूण, औरंगाबाद, बिहार), लीलावती देवी (निवासी डेहरी, रोहतास, बिहार), कुसुम (निवासी बारून, औरंगाबाद, बिहार), और राधिका देवी (निवासी बारून, औरंगाबाद, बिहार) के रूप में हुई है।

नेटवर्क खंगाल रही पुलिस

अलीनगर थाने में इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इस अवैध शराब तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और इस गिरोह का नेटवर्क कहाँ-कहाँ तक फैला हुआ है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव, कांस्टेबल प्रवेश सिंह, कांस्टेबल पूनम यादव, महिला कांस्टेबल सुनिधि सिंह और आरपीएफ टीम से महिला उपनिरीक्षक सरिता गुर्जर, उपनिरीक्षक प्रभुनाथ राय, महिला कांस्टेबल रशीदा बानो और कांस्टेबल प्रिंस कुमार शामिल थे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story