TRENDING TAGS :
Fatehpur News: एम्बुलेंस में छुपाकर 15 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी, फतेहपुर में दो तस्कर गिरफ्तार
Fatehpur News: एम्बुलेंस के अंदर 75 पेटी अलग-अलग ब्रांड की हरियाणा राज्य की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। साथ ही दो तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं।
Fatehpur News
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में चोरी-छिपे अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी पर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली-हावड़ा रूट पर एक एम्बुलेंस से लाखों रुपए कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद की है। साथ ही दो तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में खलबली मच गई है।
जिले में पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत थरियांव थाना प्रभारी आलोक कुमार पांडेय और आबकारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार शुक्ला को मुखबिर ने सूचना दी कि कानपुर की ओर से एक एम्बुलेंस में लाखों रुपए कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब लादकर कुछ लोग बिहार जा रहे हैं।
जिस पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने पूर्वी बाईपास के पास चेकिंग शुरू कर दी। उसी दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए एम्बुलेंस को रोककर गाड़ी की तलाशी ली गई, तो एम्बुलेंस के अंदर 75 पेटी अलग-अलग ब्रांड की हरियाणा राज्य की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों मिलन कुमार चौधरी पुत्र कमलेश्वरी चौधरी निवासी कमार गंज वार्ड नंबर 12, थबितिया थाना सुपौल जिला सुपौल बिहार (30 वर्ष) और जितेंद्र कुमार पुत्र बैजनाथ शाह निवासी भारतीय नगर थाना सहरसा जिला सहरसा बिहार (36 वर्ष) को गिरफ्तार किया है।
यह जानकारी थरियांव सर्किल के डीएसपी वीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान पकड़ी गई सफेद नील रंग की एम्बुलेंस जिसका नंबर UP 83 AT 8705 है, से दो मोबाइल फोन और 1250 रुपये नकद भी बरामद हुए हैं। पकड़ी गई अवैध अंग्रेजी शराब की कीमत 15 लाख रुपए है और यह हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी।पकड़े गए शराब तस्करों से पूछताछ की जा रही है और संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों तस्करों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!