TRENDING TAGS :
राकेश सचान ने रायबरेली में मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन, 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लिया संकल्प
Raebareli News: इस दौरान, मंत्री सचान ने सूचना विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और जिला अस्पताल में टेलीमेडिसिन सेंटर से पीएम मोदी का संबोधन सुना।
प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने रायबरेली में मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन (photo: social media )
Raebareli News: बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने रायबरेली में कई कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने 'सेवा पखवाड़ा' के तहत आयोजित स्वच्छता अभियान और भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भी हिस्सा लिया।
इस दौरान, मंत्री सचान ने सूचना विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और जिला अस्पताल में टेलीमेडिसिन सेंटर से पीएम मोदी का संबोधन सुना। उनके साथ जिले के कई वरिष्ठ भाजपा नेता भी मौजूद थे।
पीएम मोदी के दीर्घायु की कामना करते हुए प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है और योगी सरकार भी विकास के पथ पर अग्रसर है। 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प हमें पूरा करना है।"
रक्तदान कर एक महत्वपूर्ण संदेश
इस मौके पर, युवा भाजपा नेता अनुष्ठान सिंह ने रक्तदान कर एक महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने में हर नागरिक का योगदान जरूरी है। इस रक्तदान शिविर में 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।
वहीं दूसरा मामला है सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी नेताओं ने डीएम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन।
पुलिस प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए किया प्रदर्शन
कांग्रेसी नेताओं पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का पुतला फूंकने पर दर्ज हुआ है मुकदमा
कांग्रेसियों ने राहुल गांधी का काफिला रोके जाने व सड़क मार्ग अवरुद्ध किये जाने पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की
बीते दिनों राहुल गांधी का पुतला फूंके जाने पर भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा- कांग्रेसी नेता
मंत्री दिनेश सिंह का पुतला फूंकने पर मुकदमा और सांसद राहुल गांधी का पुतला फूंकने पर मुकदमा क्यो नही- कांग्रेसी नेता
सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर जताया विरोध
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!