Raebareli News: रायबरेली के तीन युवकों की जयपुर में सड़क हादसे में मौत, खाटू श्याम दर्शन करने जा रहे थे

Raebareli News: लड़के बहुत ही मिलनसार थे और समोसे की दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करते थे। इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डूब गया।

Narendra Singh
Published on: 27 May 2025 11:30 PM IST
Raebareli News: रायबरेली के तीन युवकों की जयपुर में सड़क हादसे में मौत,  खाटू श्याम दर्शन करने जा रहे थे
X

रायबरेली के तीन युवकों की जयपुर में सड़क हादसे में मौत (photo; social media )

Raebareli News: रायबरेली सदर कोतवाली क्षेत्र के मटिहा गाँव से खाटू श्याम दर्शन करने जाते समय जयपुर में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत और दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। मृतकों की पहचान अजय यादव, अभय यादव (दोनों सगे भाई) और आकाश यादव के रूप में हुई है, जबकि शुभम द्विवेदी और शिवम मौर्य गंभीर रूप से घायल हैं।

इस हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और परिवार के लोग जयपुर के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि ये लड़के बहुत ही मिलनसार थे और समोसे की दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करते थे। इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डूब गया। वही इस हादसे की खबर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को लगी तो उन्होंने आनन फानन अपने कर्मचारियों को भेज कर उचित सहायता के लिए टीम लगा दी है वही यह हादसा जयपुर ग्रामीण में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां खाटूश्यामजी दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं की एक कार ट्रक से टकरा गई। यह हादसा मनोहरपुर-दौसा राष्ट्रीय राजमार्ग-148 पर स्थित जमवारामगढ़ के रतनपुरा गांव के पास गठवाड़ी मोड़ पर हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मौके पर ही तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब कार ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी और सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। आसपास के ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों और घायलों को बाहर निकाला।स्थानीय लोगों का आरोप है कि हादसे की सूचना देने के बावजूद पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम काफी देर से पहुंची, जिससे लोगों में गुस्सा भड़क गया। ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा किया और प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर की।घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से जयपुर के NIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

1 / 2
Your Score0/ 2
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!