TRENDING TAGS :
Raebareli News: रायबरेली में मानसिक रूप से बीमार युवक की पिटाई, 11 गौ तस्कर गिरफ्तार
Raebareli News: रायबरेली में अमानवीय घटना का वीडियो वायरल, युवक को चोर बताकर पीटा गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। दूसरी कार्रवाई में 11 गौ तस्कर पकड़े गए।
Raebareli News: रायबरेली: जिले में दो बड़े मामले सामने आए हैं। पहला मामला मानवता को शर्मसार करने वाला है, जिसमें मानसिक रूप से बीमार युवक को चोर बताकर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। दूसरा मामला गोकशी से जुड़ा है, जहां पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मानसिक रूप से बीमार युवक की पिटाई
डीह थाना क्षेत्र में एक युवक को अमानवीय तरीके से पानी में डुबो-डुबोकर पीटे जाने का वीडियो वायरल हुआ। शिकायतकर्ता राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि वीडियो में पिटने वाला युवक उनका भाई है, जो मानसिक रूप से बीमार है। उन्होंने मेडिकल रिपोर्ट भी पेश की। आरोप है कि नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे निरही गांव के रहने वाले रंजीत और उसके साथियों ने युवक को चोर बताकर उसकी बेरहमी से पिटाई की। पुलिस ने वायरल वीडियो और तहरीर के आधार पर रंजीत समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गोकशी पर पुलिस का बड़ा एक्शन
इसी बीच रायबरेली पुलिस ने गोकशी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। भदोखर थाना क्षेत्र के बेला खारा गांव में अवैध गोकशी की सूचना पर पुलिस ने 12 घंटे के भीतर 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर अमित सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। भदोखर थाना पुलिस और अन्य संयुक्त टीमों की मदद से 8 आरोपियों को दबोचा गया। इससे पहले 3 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे।
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार आरोपियों में आयशा, इकरा, इंतजार, मुस्ताक, शाहिद, सुलेमान, सुल्तान, सलमान, पप्पू, मंजजन और शहजादे शामिल हैं। सभी को गोवध निवारण अधिनियम की धाराओं 3/5/8 के तहत न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि गोकशी और गौ तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!