TRENDING TAGS :
Raebareli News: रायबरेली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में बदमाश दीपक त्रिपाठी घायल, दो अन्य गिरफ्तार
Raebareli News: पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध तमंचा, लूटा गया पर्स और नगदी बरामद की है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
Raebareli News
Raebareli News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दीपक त्रिपाठी नामक बदमाश पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया, जिसके पैर में गोली लगी है। वहीं, कन्हैय्या और राकेश यादव नाम के दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों पर बीती 7 तारीख को डलमऊ थाना क्षेत्र के घुरवारा में महिला का पर्स छीनने का आरोप है।मुठभेड़ का विवरण
पुलिस को सूचना मिली थी कि तीनों बदमाश किसी अन्य घटना को अंजाम देने के लिए बाइक पर सवार होकर गौतमन का पुरवा की तरफ जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने देर रात गौतमन का पुरवा में वाहन चेकिंग शुरू की। जब पुलिस ने तीनों बदमाशों को रोकना चाहा, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दीपक त्रिपाठी घायल हो गया।
बरामदगी और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध तमंचा, लूटा गया पर्स और नगदी बरामद की है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश पुलिस के ऑपरेशन लंगड़ा के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!