×

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़: 5 बदमाश घायल, 4 गिरफ्तार, अवैध हथियार और चोरी की भैंस बरामद

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में मंगलवार रात पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुठभेड़ के दौरान नौ शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया।

Amit Kaliyan
Published on: 9 July 2025 3:42 PM IST (Updated on: 9 July 2025 3:46 PM IST)
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़: 5 बदमाश घायल, 4 गिरफ्तार, अवैध हथियार और चोरी की भैंस बरामद
X

Muzaffarnagar News

Muzaffarnagar News: जनपद मुजफ्फरनगर में मंगलवार रात पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुठभेड़ के दौरान नौ शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनमें से पांच बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जबकि चार अन्य को पुलिस ने मौके से दबोच लिया।

गिरफ्तार बदमाशों में तीन पर ₹25,000 का इनाम घोषित था। पुलिस ने इनके कब्जे से छह अवैध तमंचे, कारतूस, चार चाकू, एक बलेनो कार, एक हुंडई ईऑन कार, एक टाटा पिकअप गाड़ी, और दो चोरी की भैंसें भी बरामद की हैं।

पहली मुठभेड़ - मीरापुर थाना क्षेत्र: एटीएम फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश

पहली मुठभेड़ मीरापुर थाना पुलिस और एटीएम फ्रॉड गिरोह के बीच हुई, जिसमें ₹25,000 का इनामी बदमाश बिट्टू घायल हो गया। उसके तीन साथी – विक्रम, विकास, और रोहित को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया।

इनके पास से पुलिस ने:

एक बलेनो कार

तीन चाकू

एक तमंचा

कुछ कारतूस बरामद किए।

दूसरी मुठभेड़ - भौराकला थाना क्षेत्र: पशु चोरी और असलहा तस्करों पर कार्रवाई

दूसरी मुठभेड़ भौराकला थाना पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में हुई। इसमें चार बदमाश – वकील, शाहबाज़, दत्तू, और सुहैल गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक अन्य बदमाश गुलफाम को गिरफ्तार किया गया।

इनके पास से पुलिस ने:

पांच अवैध तमंचे

भारी मात्रा में कारतूस

एक टाटा पिकअप गाड़ी

एक हुंडई ईऑन कार

दो जिंदा चोरी की भैंसें बरामद कीं।

प्रमुख अपराधी: वकील और शाहबाज़

एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि इन अभियुक्तों में वकील थाना खतौली का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर 28 से 30 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गोकशी, चोरी, हत्या का प्रयास आदि शामिल हैं।वहीं, शाहबाज़ भी थाना खतौली क्षेत्र से है और गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रहा था। इस पर भी ₹25,000 का इनाम घोषित था।

एसएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई

एसएसपी के निर्देश पर चली इस कार्रवाई में पुलिस ने मीरापुर और भौराकला थाना क्षेत्र में समय रहते मुठभेड़ को अंजाम दिया और बड़ी आपराधिक योजना को नाकाम कर दिया। सभी अभियुक्तों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story