Saharanpur News : सहारनपुर में पैसों के विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली, आरोपी फैजान गिरफ्तार

Saharanpur News : सहारनपुर के फतेहपुर क्षेत्र में पैसों के विवाद पर बड़े भाई फैजान ने छोटे भाई मोहसिन को गोली मारी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।

Neena Jain
Published on: 28 Oct 2025 4:46 PM IST
Saharanpur News : सहारनपुर में पैसों के विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली, आरोपी फैजान गिरफ्तार
X

Saharanpur News ( Image From Social Media )

Saharnpur News : सहारनपुर के थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम कलालहटी में भाई ने ही अपने सगे भाई पर गोली चला दी। घटना रविवार 26 अक्टूबर की है, जब घर में पैसों के बंटवारे और कमाई को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, आरोपी फैजान ने अपने छोटे भाई मोहसिन के साथ पहले गाली-गलौज की, और फिर तमंचे से फायर कर दिया। गोली मोहसिन के दाहिने बाजू में लगी, जिसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना पर थाना फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन और क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में थाना फतेहपुर पुलिस ने तेज़ी से जांच शुरू की।

मुखबिर की सूचना पर सोमवार 27 अक्टूबर को पुलिस ने मुख्य आरोपी फैजान पुत्र रिजवान को कलालहटी जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से तमंचा बरामद किया गया, जिससे उसने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने फैजान के खिलाफ धारा 109(1)/352 बीएनएस और 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पूछताछ में आरोपी ने पैसों को लेकर हुए विवाद की बात कबूल की। पुलिस का कहना है कि घटना पारिवारिक विवाद का नतीजा है, जिसमें गुस्से में आकर आरोपी ने अपने ही भाई पर फायर कर दिया।

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि परिवार में लंबे समय से कमाई और खर्च को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों भाइयों में कल फिर कहासुनी बढ़ी और फैजान ने गुस्से में आकर गोली चला दी। अधिकारी ने कहा कि घायल मोहसिन की हालत स्थिर है और उसका इलाज जारी है। वहीं, फैजान को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना पारिवारिक तनाव का एक उदाहरण है, जिसमें घरेलू कलह ने रिश्तों की सारी सीमाएं तोड़ दीं। अधिकारी ने लोगों से अपील की कि ऐसे विवादों को आपसी समझदारी से सुलझाएं, ताकि छोटी-सी बहस बड़ी त्रासदी में न बदल जाए। सहारनपुर पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक और गंभीर वारदात को सुलझा लिया है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!