Sonbhadra News: भाई ने भाई के गले पर चलाया कुल्हाड़ी, खून से लथपथ गिरा रमेश- 'बचाइए साहब'

Sonbhadra News: सोनभद्र के जोरूखाड़ गांव में जमीन के बंटवारे को लेकर चचेरे भाइयों में हिंसक झड़प, आरोपी रामधनी गिरफ्तार, घायल रमेश जिला अस्पताल में भर्ती।

Mithilesh Dev Pandey
Published on: 26 Oct 2025 9:21 PM IST
Brother threw ax on brothers throat Ramesh- Save Saheb
X

भाई ने भाई के गले पर चलाया कुल्हाड़ी, खून से लथपथ गिरा रमेश- 'बचाइए साहब' (Photo- Newstrack)

Sonbhadra News : सोनभद्र के जोरूखाड़ गांव में जमीन के बंटवारे को लेकर हुई पुरानी रंजिश शुक्रवार को हिंसा में बदल गई। स्थानीय चचेरे भाइयों के बीच एक बीघा जमीन को लेकर बहस इतनी आगे बढ़ी कि रामधनी (45) ने अपने ही चचेरे भाई रमेश यादव (45) पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। वार के बाद रमेश गंभीर रूप से घायल होकर खून से लथपथ जमीन पर गिर गए। घटना का एक वीडियो रविवार को वायरल हुआ।

परिजनों के अनुसार विवाद 24 अक्टूबर की सुबह हुआ। बहस के दौरान हाथापाई बढ़ी और तभी रामधनी ने अचानक हमला कर दिया। सुनते ही आसपास के ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए और रमेश को तत्काल 112 कॉल कर प्राथमिक सहायता दी गई। उसे पहले विंढमंगज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां गले पर 5 टांके लगाए जाने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

परिजनों ने की अभद्रता की शिकायत :

घायल रमेश के पुत्र अरुण यादव का कहना है कि परिवार पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई की अपेक्षा कर रहा था। बताया गया कि जब परिजन और घायल पुलिस से शिकायत करने थाने जाने बोले, तब रमेश ने मौके पर ही पुलिसकर्मी के पैर पकड़ लिए। अरुण ने यह भी कहा कि बेटे ने घटना का वीडियो बनाना चाहा तो मौके पर तैनात एक सिपाही ने उन्हें रोकने की कोशिश की और उनका अभद्र व्यवहार भी किया — इस बात का आरोप परिवार ने पुलिस पर लगाया है।

की जा रही कानूनी कार्रवाई : पुलिस

विंढमंगज थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों में विवाद की जानकारी मिली है। उन्होंने पुष्टि की कि रामधनी पर कार्रवाई की जा रही है और घटना के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी को धारा 151 के अंतर्गत चालान किया गया है। प्रकरण की विस्तृत जांच जारी है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गांव में बनी हुई है तनाव की स्थिति

परिवार का कहना है कि दो-तीन वर्षों से जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था और इस बार मामला इतनी हिंसा पर जाकर रुका। घायल पक्ष ने सुरक्षा की मांग की है और कहा कि आरोपी अभी भी गांव में घूमकर धमकी दे रहा है। पुलिस ने कहा है कि मामले की तह तक जाकर कार्रवाई की जाएगी और आवश्यकता होने पर दोनों पक्षों को समझाकर विवाद का समाधान किया जाएगा।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!