TRENDING TAGS :
Saharanpur News: शाकुंभरी यात्रा में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पदयात्री को कुचला, मौत
Saharanpur News: सहारनपुर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली से श्रद्धालु की मौत, चालक फरार, पुलिस खोज में
Tragic Accident in Shakumbhri Yatra
Saharanpur News: सहारनपुर के बेहट कोतवाली क्षेत्र में उस समय हृदय विदारक हादसा हो गया जब सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी के दर्शनों को जा रहे एक पदयात्री को श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया। हादसा शाकुंभरी रोड पर गांव चौहडपुर के पास हुआ, जहां हरपाल गांव का रहने वाला आकाश अपने साथियों के साथ पदयात्रा कर रहा था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आई ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अनियंत्रित होकर आकाश को रौंद दिया।
हादसा इतना दर्दनाक था कि आकाश की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को वहीं छोड़कर फरार हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया और ड्राइवर की तलाश शुरू करदी।
प्रत्यक्षदर्शी श्रद्धालु विनय कुमार ने बताया कि वे लोग हरपाल गांव से शोभा यात्रा लेकर मां शाकुंभरी देवी के दर्शन के लिए पैदल जा रहे थे। अचानक पीछे से तेज स्पीड में आई ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सीधी टक्कर मारी और आकाश को कुचलते हुए उसके सिर के ऊपर से गुजर गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
ग्रामीणों ने मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रशासन से दोषी चालक की गिरफ्तारी की मांग की। इस हादसे ने नवरात्रि के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं को गहरे शोक में डुबो दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



