Sambhal News: ड्यूटी पर जाते समय कांस्टेबल की नाले में डूबकर मौत, पुलिस विभाग में शोक

सोमवार सुबह करीब 10 बजे कांस्टेबल रजनीश कुमार बाइक से चंदौसी गणेश चौथ मेले में ड्यूटी पर जा रहे थे।

Shishumanjali kharwar
Published on: 1 Sept 2025 3:36 PM IST
Sambhal News
X

Sambhal News 

Sambhal News: जिले के चंदौसी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। ड्यूटी पर जाते समय कांस्टेबल रजनीश कुमार की नाले में डूबने से मौत हो गई। इस हादसे से पुलिस विभाग और परिजनों में गहरा शोक छा गया है। मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 10 बजे कांस्टेबल रजनीश कुमार बाइक से चंदौसी गणेश चौथ मेले में ड्यूटी पर जा रहे थे। सुबह से हो रही तेज बारिश के चलते सड़कें पूरी तरह जलमग्न थीं। इसी दौरान पानी से भरी सड़क पर उनकी बाइक अचानक फिसल गई और वे सीधे नाले में जा गिरे।

नाले की चौड़ाई और गहराई अधिक होने के कारण वह बाहर नहीं निकल सके और मौके पर ही उनकी डूबने से मौत हो गई।हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि कांस्टेबल रजनीश कुमार चंदौसी गणेश चौथ मेले में मुंशी के पद पर तैनात थे। ड्यूटी पर जाते समय यह हादसा हुआ।

एसपी ने कहा,पुलिस विभाग ने एक समर्पित और ईमानदार सिपाही को खो दिया है। कांस्टेबल रजनीश कुमार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। विभागीय अधिकारी लगातार परिवार के संपर्क में हैं और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।घटना इस बात की ओर भी इशारा करती है कि बारिश के मौसम में जलभराव और खुले नाले आम लोगों की सुरक्षा के लिए कितना बड़ा खतरा बने हुए हैं। एक समर्पित पुलिसकर्मी की इस तरह की दर्दनाक मौत ने सभी को झकझोर दिया है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!