Sant Kabir Nagar News: नगर पंचायत बनाने की मांग: डॉ सतपाल पाल ने सीएम से की मुलाकात, महुली को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव रखा

Sant Kabir Nagar News: उपाध्यक्ष डॉ. सतपाल पाल ने प्रदेश के मुखिया से कस्बा महुली को नगर पंचायत बनवाने की मांग की है।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 4 May 2025 4:53 PM IST
Sant kabir nagar news
X

Dr Satpal Pal meet CM yogi and proposed to make Mahuli Nagar Panchayat Sant (Social media 

संत कबीर नगर समाचार : जिला उपाध्यक्ष डाॅ. सतपाल पाल ने प्रदेश के मुखिया से गांव महुली को नगर पंचायत के हितैषी की मांग की है। जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. सतपाल को सदस्यता दी। जानकारी के अनुसार पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष डॉ. सतपाल पाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर नगर पंचायत विकास भवन की मांग की है कि सीएम योगी ने हरसंभव मजबूत सहयोगी की मांग की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्य और महुली को नगर पंचायत की मंजूरी दी।

महुली को नगर पंचायत बनाये की मिठाई तेज

सबसे पुराना बाज़ार चल रहा है। 1903 में स्वतंत्रता से पूर्व 1903 में स्टेशन की स्थापना के समय ब्रिटिश सैनिकों की सुरक्षा पर ध्यान दिया गया था। कुआनों और कठिन घाटियों के बीच स्थित इस बाजार में नाव के माध्यम से माल आता था और बिकता था। क्षेत्र के लोग सामान से सामान खरीदकर ले जाते थे। घुटने की आबादी वाले इस बाजार में आज भी थोक थोक के सैकड़ों विकल्प हैं। यही नहीं इंटर काॅलेज से लेकर डिग्री काॅलेज तक हैं। इस क्षेत्र की जनसंख्या वाले जनसंख्या 10 से 12 हजार है।

लंबे समय से नगर पंचायत बनाने की मांग

नगर पंचायत बनाने की मांग को लेकर काफी लंबे समय से नगर पंचायत बनाने की मांग की जा रही थी। विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान ने इस संबंध में पत्र दिया कि महुली और नाथनगर के कार्यकारी एक नई नगर पंचायत का सृजन करेंगे, ताकि यहां पर दर्शनीय ढांचे का बेहतर तरीके से विकास हो सके। इसके बाद नगर विकास मंत्रालय ने जिला प्रशासन से इसकी रिपोर्ट निःशुल्क ली है।

रिपोर्ट नगर विकास मंत्री को नियुक्त किया जाएगा

इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए डॉ. योगेन्द्र पांडे के निर्देशन में देर रात तक वकीलों के साथ बैठक की गई। साडी जमीनों की नवायत, वहां मौजूद जमीनें, सरकारी जगहें, जमीनों के खेत, बचत और बंजारों की जमीनों के बारे में जानकारी रिपोर्ट लेकर तैयार की जा रही है। यह रिपोर्ट नगर विकास मंत्री को सौंपी गई

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story