TRENDING TAGS :
Sant Kabir Nagar News: आम तोड़ने के विवाद में चटकी लाठियां, बुजुर्ग की हुई मौत
Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र के सिकतौर माफी और अमर डोभा गांव के ग्रामीण आम तोड़ने के मामले को लेकर आमने सामने हो गए जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले।
आम तोड़ने के विवाद में हुई मारपीट में बुजुर्ग की हुई मौत (Photo- Newstrack)
Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर- यूपी के संत कबीर नगर जिले में मामूली विवाद के चलते एक बुजुर्ग की लाठी डंडों से पीट कर हत्या कर दी गई पूरे मामले पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। पूरा मामला संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र के सिकतौर माफी और अमर डोभा गांव के ग्रामीण आम तोड़ने के मामले को लेकर आमने सामने हो गए जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें सिकतौर माफी गांव के रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।
SP ने घटना स्थल का जायजा लिया
अमर डोभा गांव के लोगों की पिटाई से हुई बुजुर्ग की मौत की सूचना पाकर मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे SP ने घटना स्थल का जायजा लिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस अब तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही में जुट गई है। पूरे मामले पर एडिशनल एसपी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि एक पक्ष के संतबलि यादव 75 वर्षीय बुजुर्ग की जहां मौत हुई वही दूसरे का 2 व्यक्ति भी घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मुकदमा पंजीकृत
पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक सुशील सिंह ने बताया कि मेहदावल थाना क्षेत्र के दो ग्राम पंचायत के बीच आम तोड़ने को लेकर आपसी विवाद हो गया था जहां मारपीट में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है वहीं दूसरे पद से भी लोग घायल हैं मामले में मृतक के परिजनों से तहरीर प्राप्त करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge