TRENDING TAGS :
Sant Kabir Nagar: विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने किया वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
Sant Kabir Nagar: विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर आज जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने जिला पंचायत परिसर में एक वृहद वृक्षारोपण अभियान का विधिवत शुभारंभ किया।
Sant Kabir Nagar News: विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर आज जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने जिला पंचायत परिसर में एक वृहद वृक्षारोपण अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने जिला पंचायत के सभी सदस्यों के साथ मिलकर पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।यह अभियान केवल एक औपचारिक शुरुआत नहीं थी, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और अधिक से अधिक लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने का एक सशक्त माध्यम था। इस दौरान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) राजकुमार शुक्ल सहित जिला पंचायत विभाग में तैनात सभी वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने उत्साहपूर्वक पौधारोपण में भाग लिया।अभियान के दौरान, विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए, जिनमें फलदार, छायादार और औषधीय पौधे शामिल थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि "आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम पर्यावरण को भूलते जा रहे हैं, जबकि हमारा अस्तित्व ही पर्यावरण पर निर्भर करता है। शुद्ध हवा, पानी और स्वस्थ जीवन के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है।"उन्होंने सभी जिला पंचायत सदस्यों, अधिकारियों और कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे केवल एक दिन नहीं, बल्कि पूरे वर्ष वृक्षारोपण को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। यादव ने उपस्थित जनसमूह से अपील करते हुए कहा, "आइए, हम सब मिलकर एक हरित और स्वच्छ बलरामपुर का निर्माण करें। हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल करे, ताकि वह बड़ा होकर हमें जीवन दे सके।"सीईओ राजकुमार शुक्ल ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि जिला पंचायत विभाग पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे अभियान चलाता रहेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य न केवल पेड़ों की संख्या बढ़ाना है, बल्कि लोगों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी जागृत करना है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge