TRENDING TAGS :
Sant Kabir Nagar News: पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ने किया चौकी पौली का औचक निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश
Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर के पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने चौकी पौली का औचक निरीक्षण किया और शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े निर्देश दिए।
Sant Kabir Nagar News: पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने थाना धनघटा के अंतर्गत आने वाली चौकी पौली का अचानक निरीक्षण किया। इस औचक निरीक्षण के दौरान, उन्होंने चौकी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और शांति तथा कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक ने सबसे पहले चौकी परिसर, आरक्षी बैरक और भोजनालय का निरीक्षण किया और साफ-सफाई की कमी पाए जाने पर उसे तुरंत सुधारने का निर्देश दिया। उन्होंने चौकी पर तैनात कर्मचारियों की संख्या और उनकी उपस्थिति के संबंध में प्रभारी चौकी से विस्तृत जानकारी ली।बीट बुक का अवलोकन और अपराधियों पर सख्ती
उन्होंने मुख्य आरक्षी (हेड कांस्टेबल) और बीट आरक्षी (बीट कांस्टेबल) की बीट बुक का भी बारीकी से अवलोकन किया। बीट बुक में पाई गई कमियों को देखते हुए, उन्होंने अधिकारियों को बिन्दुवार सूचनाएँ सही ढंग से भरने के लिए निर्देशित किया।एसपी मीना ने क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था स्थापित करने के लिए हिस्ट्रीशीटरों, गुंडों, गैंगस्टरों सहित अन्य अपराधियों के विरुद्ध तत्काल निरोधात्मक (निवारक) और सत्यापन की कार्यवाही करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने पर्याप्त मात्रा में गश्त करने और संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग करने पर भी जोर दिया।
जनता से शालीन व्यवहार की नसीहत
निरीक्षण के दौरान, पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी के दौरान आमजनमानस के साथ शालीनतापूर्वक और विनम्र व्यवहार करने की विशेष नसीहत दी, ताकि पुलिस और जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित हो सकें।इस निरीक्षण के समय क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक धनघटा जय प्रकाश दुबे, पीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश पाण्डेय समेत अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!