प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने शहर के विभिन्न स्थानों का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

Lucknow News: मंत्री सुरेश खन्ना ने लखनऊ के पांच वार्डों का निरीक्षण कर सफाई के निर्देश दिए।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 30 Aug 2025 3:31 PM IST
प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने शहर के विभिन्न स्थानों का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
X

Lucknow News

Lucknow News: प्रदेश के वित्त मंत्री और जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शनिवार को शहर के पांच वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त गौरव कुमार मौजूद रहे। इस अचौक निरीक्षण का उद्देश्य सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेना था।

खाली जमीन पर व्यवस्थित पार्किंग

मंत्री ने जोन एक और दो के वार्डों- रानी लक्ष्मीबाई वार्ड (अमीनाबाद घंटाघर पार्क), गणेशगंज वार्ड, लेबर कॉलोनी वार्ड, गोलागंज वार्ड और कुंवर ज्योति प्रसाद वार्ड का दौरा किया। सभी जगहों पर पहले की तुलना में सफाई व्यवस्था को बेहतर बताया। ​सबसे पहले मंत्री सुरेश खन्ना रानी लक्ष्मीबाई वार्ड पहुंचे, जहां अमीनाबाद घंटाघर पार्क के पास की खाली जमीन पर व्यवस्थित पार्किंग बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल निगम के पाइप और अन्य निर्माण सामग्री को तुरंत हटाने के लिए भी कड़े आदेश दिए।


अवरुद्ध नाली ठीक करने के निर्देश

महापौर सुषमा खर्कवाल ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह में जगह कायाकल्प कर दिया जाएंगा। वहीं ​गणेशगंज वार्ड में निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कई जगह अवरुद्ध नालियों को ठीक करने के लिए स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित करने को कहा है। उन्होंने नालियों पर अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए है। उन्होंने ​लेबर कॉलोनी वार्ड में सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने तथा वृक्षारोपण के लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए।


मेहंदी बेग खेड़ा पार्क व्यवस्थित होगा

कुंवर ज्योति प्रसाद वार्ड में मेहंदी बेग खेड़ा के पास पार्क को व्यवस्थित करने और 9 सितंबर को 1000 से अधिक पौधे लगाने के लिए बड़े वृक्षारोपण कार्यक्रम की योजना बनाई गई। जिसमें प्रभारी मंत्री उपस्थित रहे। गोलागंज वार्ड में सफाई की स्थिति संतोषजनक पाई गई, जहां महापौर ने अधिकारियों को एक मॉडल वेंडिंग ज़ोन बनाने के निर्देश दिए। मंत्री सुरेश खन्ना ने नगर निगम के इंजीनियरिंग गैंग को तत्काल सक्रिय करने और जनता की समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!