सफाई एजेंसी पर ठोक दिया 5 लाख का जुर्माना, लखनऊ नगर आयुक्त को निरीक्षण में मिली खामियां

Lucknow News: लखनऊ नगर आयुक्त को निरीक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्र में घरों के पास कूड़े का ढेर लगा मिला। हॉर्टिकल्चर वेस्ट भी जमा मिला। नागरिकों ने डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण में अनियमितता की शिकायत करते हुए कहा कि कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां समय पर नहीं आतीं है।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 29 July 2025 8:58 PM IST (Updated on: 29 July 2025 9:02 PM IST)
Municipal commissioner during inspection
X

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त (फोटो: सोशल मीडिया) 

Lucknow News: लखनऊ नगर आयुक्त गौरव कुमार ने मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य क्षेत्रीय सफाई व्यवस्था, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की स्थिति और फील्ड स्टाफ की उपस्थिति की वास्तविकता का आकलन करना था। उनको निरीक्षण के दौरान कुछ क्षेत्रों में कई स्थानों पर लापरवाही सामने आई। जिस पर नगर आयुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सफाई एजेंसी पर 5 लाख का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही जल्द सुधार के सख्त निर्देश किए है।

शिफ्टों में सफाईकर्मियों की तैनाती हो

नगर आयुक्त को निरीक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्र में घरों के पास कूड़े का ढेर लगा मिला। हॉर्टिकल्चर वेस्ट भी जमा मिला। नागरिकों ने डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण में अनियमितता की शिकायत करते हुए कहा कि कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां समय पर नहीं आतीं है। नगर आयुक्त ने तत्काल सफाई, नियमित कूड़ा उठान और अलग से हॉर्टिकल्चर वेस्ट के निस्तारण के निर्देश दिए। इसके साथ ही मास्टर रोल की जांच कर सफाईकर्मियों की उपस्थिति समीक्षा की गई। शहर के प्रमुख मार्ग की सर्विस लेन पर सफाई की स्थिति बेहद खराब पाई। इस पर नगर आयुक्त ने सुबह-शाम दो शिफ्टों में सफाईकर्मियों की तैनाती के आदेश दिए है।

सफाई गाड़ियों की अनियमितता मिली

इस्माइलगंज में सफाई की स्थिति बेहतर नहीं थी। इसके साथ ही निरीक्षण के समय कूड़ा उठाने की गाड़ी मौके पर मौजूद नहीं थी। नगर आयुक्त ने सेवा की निरंतरता बनाए रखने पर बल दिया। सिल्वर लाइन अपार्टमेंट क्षेत्र में सड़क पर कूड़ा और सफाई गाड़ियों की अनियमितता की शिकायतों के बाद नगर आयुक्त ने सेवा नियमित करने व जनजागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नगर आयुक्त ने ज़ोनल सेनेटरी ऑफिसर को निरीक्षण कर सफाई अभियान तेज करने के लिए कहा है। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएंगी।

निरीक्षण के बाद दंडात्मक कार्रवाई

इस निरीक्षण के बाद सफाई एजेंसी पर 5 लाख का जुर्माना लगाया गया। इसके अतिरिक्त इस्माइलगंज क्षेत्र में काम कर रही संस्था एमएस संतोष सिंह पर 10,000 का जुर्माना लगाया गया। जोनल सेनेटरी ऑफिसर को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। नगर आयुक्त ने साफ कहा कि सेवा की गुणवत्ता में सुधार हर हाल में सुनिश्चित किया जाए और लापरवाही पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। इस निरीक्षण के दौरान मौके पर अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, जोनल सेनेटरी ऑफिसर देवेंद्र कुमार वर्मा, एलएसए अधिकारी, और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Reporter

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!