×

Kanpur News: नगर आयुक्त ने किया स्थलीय निरीक्षण, अवैध यूनिपोल और अतिक्रमण हटवाए

Kanpur News: नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत प्रस्तावित मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता, गति और निर्धारित समयसीमा की समीक्षा की।

Tanya Verma
Published on: 25 July 2025 9:37 PM IST
Kanpur News: नगर आयुक्त ने किया स्थलीय निरीक्षण, अवैध यूनिपोल और अतिक्रमण हटवाए
X

नगर आयुक्त ने किया स्थलीय निरीक्षण, अवैध यूनिपोल और अतिक्रमण हटवाए  (photo: social media )

Kanpur News: दिनांक 25 जुलाई 2025 को नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने नगर के विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य जनमानस की शिकायतों का निस्तारण, जाम, जल भराव, सफाई व्यवस्था की शत प्रतिशत प्रतिपूर्ति करना और शहरी सौंदर्यीकरण को बढ़ावा देना था।

निरीक्षण के दौरान, नगर आयुक्त ने रेव-3 चौराहे पर स्थित एक बड़े आकार के अवैध यूनिपोल विज्ञापन को तत्काल प्रभाव से हटवा दिया। इसके अलावा, उन्होंने विज्ञापन प्रभारी को निर्देश दिए कि सभी अवैध होर्डिंग, बैनर और पोस्टर को चिन्हित कर नियमानुसार तत्काल हटाया जाए।

नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत प्रस्तावित मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता, गति और निर्धारित समयसीमा की समीक्षा की। उन्होंने परियोजना को व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य बनाने के लिए समुचित रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए।

सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट

इसके अलावा, उन्होंने पनकी क्षेत्र में सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट के निकट विकसित की जा रही नव निर्मित ग्रीन बेल्ट और श्याम नगर में मनोज इंटरनेशनल से पीएसी मोड़ तक विकसित ग्रीन बेल्ट क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान, उन्होंने अतिक्रमण को हटवाया और सड़क के दोनों ओर अनधिकृत रूप से लगाए गए ठेले, खोमचे और अस्थायी दुकानों को हटवाया।

नगर आयुक्त के निर्देश पर, अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों पर ₹1,00,000 का जुर्माना लगाया गया और 1200 मीटर ग्रीन बेल्ट क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे उपरोक्त सभी बिंदुओं पर प्रभावी और समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें और नागरिक सुविधाओं में गुणात्मक सुधार के लिए निरंतर प्रयास करें।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!