×

27 जुलाई को होगा RO/ARO प्री एग्जाम! लखनऊ के 129 केंद्रों पर बैठेंगे 61 हजार परीक्षार्थी, CCTV से होगी निगरानी, डीएम ने दिए कड़े निर्देश

Lucknow News: लखनऊ में 27 जुलाई को समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होगी। 61,512 परीक्षार्थी 129 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। जिलाधिकारी ने नकलविहीन व पारदर्शी परीक्षा के लिए सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। CCTV, मोबाइल डिपॉजिट व सुरक्षा के सख्त निर्देश दिए।

Hemendra Tripathi
Published on: 21 July 2025 5:26 PM IST
Lucknow News
X

UPPSC RO ARO Exam 2025 Candidates to Appear in Lucknow DM Issues Strict Instructions

Lucknow News: लखनऊ में 27 जुलाई को होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिलाधिकारी विशाख जी ने परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से सभी केंद्र व्यवस्थापकों, नोडल अधिकारियों और सेक्टर मजिस्ट्रेट्स के साथ समीक्षा बैठक की। इस बार जिले के 129 परीक्षा केंद्रों पर 61,512 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। डीएम ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर आयोग की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाए और किसी भी लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई होगी। परीक्षा के दिन सीसीटीवी निगरानी, मौके पर पुलिस बल और सभी जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

129 केंद्रों पर परीक्षा, 61 हजार से अधिक परीक्षार्थी

जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि जनपद में कुल 129 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें रविवार, 27 जुलाई को समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन होगा। इस बार 61,512 अभ्यर्थी लखनऊ जिले से शामिल होंगे। परीक्षा एक ही पाली में सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक कराई जाएगी। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे और पेपर सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा पुलिस की निगरानी में केंद्रों तक पहुंचाए जाएंगे।

परीक्षा केंद्रों पर CCTV निगरानी और मोबाइल जमा व्यवस्था अनिवार्य

डीएम ने निर्देश दिया कि सभी केंद्रों पर CCTV कैमरे कार्यशील स्थिति में हों, ताकि परीक्षा के दौरान हर गतिविधि रिकॉर्ड हो सके। केंद्रों पर मोबाइल, स्मार्टवॉच जैसी प्रतिबंधित वस्तुएं लाने पर रोक रहेगी और इसके लिए केंद्रों के बाहर विशेष जमा स्थल बनाए जाएंगे। परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे और देर से आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा।

सुविधाओं में कोई कमी नहीं होनी चाहिए: डीएम

डीएम विशाख जी ने सभी व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि लाइट, पंखा, पेयजल, और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं हर हाल में दुरुस्त होनी चाहिए। सभी परीक्षा कक्षों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए और यदि किसी भी केंद्र पर कोई कमी है, तो उसे तत्काल दूर किया जाए। परीक्षा के दिन विद्युत आपूर्ति और सफाई की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाएगी।

नकलविहीन परीक्षा के लिए 129 सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात

डीएम ने बताया कि 129 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 129 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है जो हर केंद्र की निगरानी करेंगे और किसी भी आपात स्थिति में तत्परता से कार्य करेंगे। बैठक में उप सचिव लोक सेवा आयोग विवेक श्रीवास्तव, एडीएम ज्योति गौतम, एसडीएम अंकित शुक्ल, और जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश सिंह समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। प्रशासन का उद्देश्य साफ है—नकलरहित, सुरक्षित और पारदर्शी परीक्षा कराना।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!