×

Lucknow News: सावन के पहले सोमवार पर शिवमय लखनऊ, मनकामेश्वर मंदिर समेत शहर के प्रमुख शिवालयों पर पुलिस बल तैनात, हर गतिविधि पर रखी जा रही नजर

Lucknow News: लखनऊ का ऐतिहासिक मनकामेश्वर मंदिर इस बार भी सावन के पहले सोमवार को भक्तों की पहली पसंद बना रहा। रात 2 बजे से ही मंदिर परिसर के बाहर कतारें लग गईं।

Hemendra Tripathi
Published on: 14 July 2025 11:40 AM IST (Updated on: 14 July 2025 11:59 AM IST)
Lucknow News: सावन के पहले सोमवार पर शिवमय लखनऊ, मनकामेश्वर मंदिर समेत शहर के प्रमुख शिवालयों पर पुलिस बल तैनात, हर गतिविधि पर रखी जा रही नजर
X

Lucknow News

Lucknow News: सावन मास के पहले सोमवार को लेकर लखनऊ में शिवभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मंदिर समेत शहर के तमाम प्रमुख शिवालयों में तड़के से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शिवभक्तों की आस्था और भीड़ को देखते हुए यूपी पुलिस ने पूरे शहर को सुरक्षा के लिहाज से हाई अलर्ट पर रखा। खासतौर पर भीड़भाड़ वाले मंदिर परिसरों के बाहर व भीतर अतिरिक्त पुलिस बल, PAC और खुफिया टीमों को मुस्तैद किया गया है।


मनकामेश्वर मंदिर बना श्रद्धा और सुरक्षा का केंद्र

लखनऊ का ऐतिहासिक मनकामेश्वर मंदिर इस बार भी सावन के पहले सोमवार को भक्तों की पहली पसंद बना रहा। रात 2 बजे से ही मंदिर परिसर के बाहर कतारें लग गईं। भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस ने बैरिकेडिंग कर भीड़ को कंट्रोल करने की रणनीति अपनाई। मंदिर परिसर के अंदर CCTV कैमरों से निगरानी की जा रही है, वहीं सुरक्षा कर्मी हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।


PAC और महिला पुलिस बल की सख्त निगरानी

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष तौर पर महिला कांस्टेबलों को मंदिर के भीतर और बाहर तैनात किया गया है। PAC बल भीड़ प्रबंधन के लिए लगातार गश्त कर रहा है। संवेदनशील मंदिरों के बाहर ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से तुरंत निपटा जा सके। हर थाने को अलर्ट पर रखा गया है और आसपास के क्षेत्रों में लगातार फ्लैग मार्च हो रहा है।


नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड में

सिर्फ पुलिस ही नहीं, बल्कि नगर निगम की सफाई टीमों को भी लगातार तैनात रखा गया है ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ और व्यवस्थित माहौल मिल सके। जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था, अस्थाई शौचालय और मेडिकल टीम के साथ एम्बुलेंस भी तैनात की गई है।

डीसीपी ने देर रात किया सुरक्षा का निरीक्षण

आपको बता दें कि सेंट्रल लखनऊ के DCP आशीष श्रीवास्तव ने खुद रात में मनकामेश्वर मंदिर पहुंचकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पहले से बेहतर इंतजाम किए गए हैं। अतिरिक्त बल, ट्रैफिक प्लानिंग, सीसीटीवी, और दुकान व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया गया है ताकि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो। श्रद्धालुओं ने प्रशासन की तैयारियों को सराहा और शांतिपूर्वक बाबा भोलेनाथ की आराधना की। भक्तों का कहना है कि इस बार सुरक्षा और सुविधा दोनों बेहतर रही हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!