×

शिवभक्त ध्यान दें! सावन में लखनऊ के इन मंदिरों के पास नहीं जा सकेंगी गाड़ियां, पुलिस ने प्रमुख मार्गों पर जारी किया डायवर्जन, जाने पूरा प्लान-

Lucknow News: लखनऊ में सावन मास की शुरुआत के साथ शिव मंदिरों के पास भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है। 11 जुलाई से 9 अगस्त तक कई मार्गों पर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। लोगों की सुविधा के लिए वैकल्पिक रास्ते तय किए गए हैं।

Hemendra Tripathi
Published on: 11 July 2025 12:54 AM IST (Updated on: 11 July 2025 1:00 AM IST)
Lucknow news
X

Sawan Traffic Changes in Lucknow Police Roads Closed Near shiv Temples

Lucknow News: सावन मास की शुरुआत के साथ ही लखनऊ में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। इसी को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने शहर के प्रमुख शिवालयों – बुद्धेश्वर मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर और कोनेश्वर मंदिर के आसपास यातायात नियंत्रण के लिए डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। पुलिस के अनुसार, 11 जुलाई से 9 अगस्त 2025 तक हर सोमवार और विशेष पर्वों पर मंदिरों के आसपास के कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। श्रद्धालुओं की भीड़, कांवड़ यात्रा और सुरक्षा प्रबंधों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।


नुमान सेतु तिराहा से मनकामेश्वर जाने वाले सभी रास्ते हुए बंद

डालीगंज से इक्का तांगा, हनुमान सेतु तिराहा से नदवां बंधा और मनकामेश्वर मंदिर की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। डालीगंज से इक्का तांगा की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा और वैकल्पिक रूप से वाहन हसनगंज थाना व डालीगंज क्रॉसिंग के रास्ते गंतव्य तक जाएंगे। वहीं, हनुमान सेतु तिराहा से कोई वाहन इक्का तांगा की ओर नहीं जा सकेगा और इन्हें आईटी कॉलेज मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।

बुद्धेश्वर मंदिर के पास भी लागू हुआ डायवर्जन

बुद्धेश्वर मंदिर के आसपास भी सख्त डायवर्जन लागू किया गया है। बुद्धेश्वर चौराहे से मंदिर की ओर जाने वाले सभी वाहनों पर रोक रहेगी और उन्हें बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के ऊपर से होकर भेजा जाएगा। पाल तिराहा से बुद्धेश्वर चौराहे तक सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इसी प्रकार आगरा एक्सप्रेस वे, दुबग्गा तिराहा और बाराबिरवा चौराहा की ओर से आने-जाने वाले सभी वाहन तिकोनिया तिराहा व बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के माध्यम से डायवर्ट किए जाएंगे।

इमरजेंसी में निकलने वाले वाहनों के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

आपातकालीन सेवाओं के लिए विशेष छूट दी गई है। एम्बुलेंस, शव वाहन, अग्निशमन सेवा और स्कूली वाहनों को चिकित्सकीय या अपरिहार्य स्थिति में प्रतिबंधित मार्गों से भी गुजरने की अनुमति दी जा सकेगी। इसके लिए संबंधित व्यक्ति ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।


खनऊ पुलिस ने आमजन से की खास अपील

लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है। पुलिस का कहना है कि सावन के दौरान हर सोमवार और कांवड़ यात्रा के दिनों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहेगी, ऐसे में डायवर्जन नियमों का पालन आवश्यक है। ट्रैफिक पुलिस ने अनुरोध किया है कि नागरिक वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट या हेल्पलाइन से जानकारी लेते रहें।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story