TRENDING TAGS :
लखनऊ में मेहंदी के जुलूस पर ट्रैफिक रूट में रहेगा बदलाव, जानें शहर के कौन 15 प्रमुख मार्गों पर रहेगा डायवर्जन
Lucknow News: लखनऊ में मेहंदी का जुलूस 3 जुलाई 2025 को शाम 7 बजे बड़े इमामबाड़ा से शुरू होकर घंटाघर, शहीद स्मारक, गोल दरवाजा, चौक, अकबरी गेट, छोटे इमामबाड़ा और ठाकुरगंज होते निकलेगा।
Traffic diversion in Lucknow (Photo: Social Media)
Lucknow News: पुलिस कमिश्नरेट ने मेहंदी का जुलूस को लेकर व्यापक यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन योजना लागू की है। यह जुलूस 3 जुलाई 2025 को शाम 7 बजे बड़े इमामबाड़ा से शुरू होकर घंटाघर, शहीद स्मारक, गोल दरवाजा, चौक, अकबरी गेट, छोटे इमामबाड़ा और ठाकुरगंज होते निकलेगा। इस दौरान जुलूस की सुचारु व्यवस्था को देखते हुए शाम 5 बजे से लेकर जुलूस की समाप्ति तक शहर के 15 प्रमुख मार्गों पर सामान्य यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
इन रास्तों पर होगा रूट डायवर्जन
-सीतापुर रोड की ओर से आने वाला यातायात डालीगंज रेलवे क्रासिंग से पक्का पुल होते हुए बड़ा इमामबाड़ा की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवर ब्रिज से आठ नंबर चौराहा, आईटी चौराहा होते हुए जाएगा।
-हरदोई रोड की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन चौक, मेडिकल कॉलेज (कमला नेहरू) होकर जा सकेंगे।
-कैसरबाग से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले वाहन पक्कापुल की ओर नहीं जा सकेंगे। इधर जाने वाले वाहन डालीगंज पुल से इक्का टांगा नदवा बन्धा से बाएं आईटी चौराहा, कपूरथला चौराहा, मड़ियांव होते हुए जा सकेंगे।
-कैसरबाग से हरदोई रोड को जाने वाले वाहन पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन शाहमीना तिराहे से बाएं मेडिकल कालेज, चौक, कोनेश्वर होकर जा सकेंगे।
-हुसैनाबाद की ओर से आने वाले वाहन हुसैनाबाद (रामगंज) तिराहा से छोटा इमामबाड़ा होकर घंटाघर की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन हुसैनाबाद तिराहा से तहसीनगंज तिराहा होकर जा सकेंगे।
-चौक चौराहा से खुन-खुन जी गर्ल्स डिग्री कालेज होकर सामान्य यातायात नींबू पार्क तिराहा (रूमी गेट चौकी चौराहा) की ओर नहीं जा सकेंगा। यह यातायात चौक चौराहा से मेडिकल क्रास होकर मेडिकल कालेज चौराहा या कोनेश्वर होते हुए जा सकेगा।
-नीबू पार्क फ्लाई ओवर से उतरने वाला यातायात रूमी गेट की तरफ नहीं जा सकेगा। यह यातायात चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर अथवा चरक चैराहा होकर जा सकेगा।
-मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा से कोई वाहन नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी चौराहा) की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन मेडिकल कॉलेज चौराहा या चौक कोनेश्वर होकर जा सकेंगे।
-शाहमीना तिराहा से पक्कापुल होकर बड़े इमामबाड़े की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेगा। यह वाहन मेडिकल कालेज चौराहा, मेडिकल क्रास (चरक) चौराहा, चौक, कोनेश्वर या डालीगंज पुल चौराहे से दाहिने आईटी चौराहा होते हुए जा सकेंगे।
-नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी चौराहा) से किसी प्रकार का यातायात बड़ा इमामबाड़ा या घंटाघर, छोटे इमामबाड़े को नहीं जा सकेगा। यह यातायात मेडिकल क्रास (चरक) चौराहा या बन्धा रोड नया पक्का पुल होकर जा सकेगा।
-ग्रीन कॉरिडोर से आने वाले वाहन नीबू पार्क चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। यह यातायात टीले वाली मस्जिद या नया पक्का पुल पारकर खदरा की ओर होते हुए जाएगा।
-नक्खास तिराहे से विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। यह यातायात रकाबगंज पुल/बाजार खाला होकर जाएगा।
-मेडिकल क्रास (चरक) चौराहे सामान्य यातायात नक्खास तिराहा (विक्टोरिया स्ट्रीट) या फूलमंडी, नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात मेडिकल कालेज, रकाबगंज पुल या चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होकर हो जा सकेगा।
-कुडिया घाट रोड तिराहा (नया पुल ढाल) से नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहा की ओर यातायात नहीं आ सकेगा। यह यातायात बन्धा रोड या नया पक्का पुल होकर जा सकेगा।
-पक्कापुल चौराहे से बड़ा इमामबाड़ा, रूमी गेट चौराहा, घंटा घर तिराहा से छोटा इमामबाड़ा तक जुलूस के मार्ग पर यातायात के लिये पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।
पुलिस की आम नागरिकों से अपील
यदि किसी नागरिक को चिकित्सकीय आपात स्थिति में प्रतिबंधित मार्ग से होकर गुजरने की आवश्यकता होती है, तो उसे एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर ब्रिगेड, स्कूल वाहन आदि को स्थानीय पुलिस की निगरानी में अनुमति दी जाएगी। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम के नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का पालन करें और जुलूस के शांतिपूर्ण संचालन में सहयोग करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!