Siddharthnagar News: जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण, गुणवत्ता में लापरवाही पर जताई कड़ी नाराज़गी

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने कई निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच की। खराब निर्माण कार्यों पर नाराजगी जताते हुए सख्त निर्देश दिए और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही।

Intejar Haider
Published on: 20 July 2025 5:23 PM IST
District Collector Dr. Raja Ganpati R inspects development works, expresses disappointment over negligence in quality
X

जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण, गुणवत्ता में लापरवाही पर जताई कड़ी नाराज़गी (Photo- Newstrack)

Siddharthnagar News: जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर0 ने नगर पंचायत भारतभारी क्षेत्र में चल रहे विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का सघन स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता को लेकर गहन समीक्षा की और कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित विभागों एवं अधिकारियों को फटकार लगाई।

पोखरे और यात्री निवास कार्य में घटिया सामग्री मिलने पर मसाला सील

निरीक्षण की शुरुआत भारतभारी स्थित शिव मंदिर पोखरे के सुंदरीकरण और यात्री निवास कार्य से हुई। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सीढ़ियों, घाट, रेलिंग, टाइलिंग और इंटरलॉकिंग कार्य का बारीकी से अवलोकन किया।

उन्होंने निर्माण में प्रयुक्त मसाले की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए उसे तत्काल सील कर लैब टेस्ट के लिए भेजने के निर्देश दिए। साथ ही सभी कार्यों को तय समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।

सीसी रोड में गड़बड़ी, निर्माण एजेंसी को फटकार

इसके बाद डॉ. राजा गणपति आर0 ने वार्ड संख्या 08 जानकी नगर में सार्वजनिक शौचालय से पूरब बस्ती तक बन रही सीसी रोड का निरीक्षण किया।


सड़क की ढाल (स्लोप) ठीक न होने पर उन्होंने निर्माण एजेंसी की लापरवाही पर नाराजगी जताई और जल्द सुधार कर फोटोग्राफ प्रस्तुत करने को कहा।

गौशाला में गौवंश को केला-गुड़, सुविधाओं का जायज़ा

जिलाधिकारी ने वार्ड संख्या 12 दशरथ नगर स्थित कान्हा गौशाला एवं शेल्टर होम का भी दौरा किया।

यहां उन्होंने गौवंश को केला और गुड़ खिलाया तथा भूसा स्टॉक, टीकाकरण, पीने के पानी, हरे चारे आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

विद्यालय में घटिया शौचालय निर्माण पर तकनीकी इंजीनियर से जवाब-तलब

अंतिम चरण में प्राथमिक विद्यालय सोतवा (वार्ड 12) में निर्माणाधीन शौचालय, बाउंड्रीवाल, इंटरलॉकिंग और मरम्मत कार्य का निरीक्षण हुआ।शौचालय की गुणवत्ता बेहद खराब पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और कार्य को दोबारा कराने का आदेश दिया। साथ ही टेक्निकल इंजीनियर अंकित सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया।

जिलाधिकारी का स्पष्ट संदेश: समझौता नहीं होगा

डॉ. राजा गणपति आर0 ने स्पष्ट कहा कि जिले में चल रहे सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। दोषी अधिकारियों व एजेंसियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी और सभी कार्य पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण कराए जाएंगे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!