TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: सुधरवाएं सड़क की क्वालिटी, विद्यालय परिसर रखें साफ-सुथरा, गांवों का हाल जानने पहुंची सीडीओ ने दिए निर्देश
Sonbhadra News: परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के पठन-पाठन की स्थिति और बेहतर बनाने और परिसर को पूरी तरह से साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए गए।
सीडीओ जागृति अवस्थी (photo : social media )
Sonbhadra News: सीडीओ जागृति अवस्थी (आईएएस) ने सोमवार को सदर ब्लाक के गांवों का निरीक्षण कर विकास कार्यों, परिषदीय स्कूलों में पठन-पाठन, पौधरोपण को लेकर चल रही तैयारियों की स्थिति जानी। इस दौरान संबधित गांवों से गुजरी सड़क की स्थिति खराब मिलने पर, पीडब्ल्यूडी विभाग के अफसरों को, इसे अविलंब दुरूस्त कराने का निर्देश दिया गया। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के पठन-पाठन की स्थिति और बेहतर बनाने और परिसर को पूरी तरह से साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए गए। विद्यालय परिसर, आस-पास खाली जगहों पर फलदार पौधों के रोपण और ग्राम वन को विकसित करने के निर्देश संबंधितों को दिए गए।
सीडीओ ने सदर ब्लाक के पकरी, मुठेर और बहुआर में कराए गए कार्यों, स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान पाया कि इन गांवों में जाने वाली सड़क पर कई जगह गड्ढे हैं। इसको लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के संबंधित अधिशासी अभियंता को सड़क निर्माण की क्वालिटी सुधरवाने और गड्ढों को दुरूस्त करवाने को निदेश दिए गए।
सीडीओ ने बच्चों से संवाद कर पठन-पाठन की स्थिति जानी
पकरी ग्राम पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय तिरनाही और ग्राम पंचायत बहुआर के प्राथमिक विद्यालय बहुआर का निरीक्षण किया गया। सीडीओ ने बच्चों से संवाद कर पठन-पाठन की स्थिति जानी। शिक्षकों को पठन-पाठन में और ज्यादा बेहतरी लाने और विद्यालय में बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थित हो, इसके लिए प्रयास करते रहने के निर्देश दिए। वहीं, प्रधान और सचिव को विद्यालय परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के साथ ही, विद्यालय परिसर में खाली जगह पर आम और सहजन के पौधों के रोपण का निर्देश दिए गए। गांव में भी खाली जगहों पर पौधरोपण के निर्देश दिए गए। पहले से मौजूद ग्राम वन की स्थिति और बेहतर बनाने, पर्यावरण संरक्षण के लिए नए ग्राम वन विकसित करने के भी निर्देश दिए गए।
अमृत सरोवरों पर मार्निंग वाक के लिए निकलने-टहलने वालों को दिक्कत न हो, इसके लिए इंटरलाकिंग दुरूस्त कराने के लिए कहा गया। वहीं, बहुअरा गांव में परिषदीय विद्यालय के एक कक्ष की काफी जर्जर स्थिति देखते हुए, बीएसए को इसे अविलंब ध्वस्त कराते हुए, उसकी जगह नए व उपयोगी कक्ष निर्माण के लिए निर्देशित किया गया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge