×

Sonbhadra News: कांवड़ यात्रा के लिए प्रशासन की त्रिसूत्रीय रणनीति तैयार, CCTV से लेकर ड्रोन तक रखी जाएगी सख्त निगरानी

Sonbhadra News: बैठक में यह साफ कर दिया गया कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी नई धार्मिक परंपरा की शुरुआत को प्रशासन से अनुमति नहीं दी जाएगी। स

Kaushlendra Pandey
Published on: 3 July 2025 9:57 PM IST
Administration prepares three-pronged strategy for Kanwar Yatra, strict surveillance from CCTV to drones
X

कांवड़ यात्रा के लिए प्रशासन की त्रिसूत्रीय रणनीति तैयार, CCTV से लेकर ड्रोन तक रखी जाएगी सख्त निगरानी (Photo- Newstrack)

Sonbhadra News: श्रावण मास के दौरान शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने त्रिसूत्रीय रणनीति बनाई है। इस रणनीति के तहत साफ-सफाई, सुरक्षा और संयम — इन तीन स्तंभों पर यात्रा की निगरानी और व्यवस्था तय की गई है। गुरुवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी बी.एन. सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की संयुक्त अध्यक्षता में धर्मगुरुओं, विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों, मंदिर प्रबंधन समितियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई।

नई परंपराओं की अनुमति नहीं

बैठक में यह साफ कर दिया गया कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी नई धार्मिक परंपरा की शुरुआत को प्रशासन से अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी धार्मिक संगठन और आयोजक इस निर्देश का पालन सुनिश्चित करें।

व्यवस्थाएं होंगी चुस्त-दुरुस्त

• प्रमुख कांवड़ मार्गों और धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता, पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य सुविधा, रैन बसेरा, बिजली आपूर्ति, बैरिकेडिंग और साइनबोर्ड्स की व्यवस्था की जाएगी।

• विजयगढ़ किले पर सोलर लाइट और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

• शिवद्वार धाम परिसर में एम्बुलेंस और चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

• DJ साउंड की ऊँचाई पर नियंत्रण रखा जाएगा। केवल भक्ति गीत और कीर्तन बजाने की अनुमति होगी। अश्लील या भड़काऊ गानों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

• यात्रा मार्गों की CCTV कैमरों और ड्रोन से निगरानी की जाएगी।

• चिन्हित स्थानों पर विशेष पुलिस बल की तैनाती होगी।

• ट्रैफिक नियंत्रण और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है।

• महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग रास्तों की व्यवस्था की जाएगी।

अफवाहों से सतर्कता

• सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

• अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

• किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना तत्काल प्रशासन को देने की अपील की गई है।

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद:

एएसपी अनिल कुमार, एएसपी ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, एसडीएम दुद्धी निखिल यादव, एसडीएम ओबरा विवेक सिंह, सीओ सदर रणधीर कुमार मिश्रा, सीओ नगर डॉ. चारू द्विवेदी, सीओ पिपरी अमित कुमार, सीओ ओबरा हर्ष पांडेय, सीओ दुद्धी राजेश कुमार राय, जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, सुरेश पाठक सहित कई प्रशासनिक अधिकारी व धार्मिक प्रतिनिधि।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story