Sonbhadra News : कांवड़ियों की सुरक्षा-सुगम आवागमन की बनाएं ठोस योजना, डीआईजी ने की समीक्षा, दिए निर्देश-मोबाइल दस्ते को लगातार रखें सक्रिय, अराजक तत्वों पर करें कड़ी कार्रवाईः

Sonbhadra News: बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन चुर्क में समीक्षा बैठक ली। इस दौरान श्रावण मास खाकर, कांवड़ियों की आवाजाही, उनके रूट और कांवड़ जल भराव वाले स्थलों पर कड़ी सुरक्षा, समुचित प्रकाश व्यवस्था का निर्देेश दिया गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 3 July 2025 8:07 PM IST
Sonbhadra News : कांवड़ियों की सुरक्षा-सुगम आवागमन की बनाएं ठोस योजना, डीआईजी ने की समीक्षा, दिए निर्देश-मोबाइल दस्ते को लगातार रखें सक्रिय, अराजक तत्वों पर करें कड़ी कार्रवाईः
X

Sonbhadra News 

Sonbhadra News : डीआईजी आरपी सिंह ने बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन चुर्क में समीक्षा बैठक ली। इस दौरान श्रावण मास खाकर, कांवड़ियों की आवाजाही, उनके रूट और कांवड़ जल भराव वाले स्थलों पर कड़ी सुरक्षा, समुचित प्रकाश व्यवस्था का निर्देेश दिया गया। वहीं, डकैती, लूट, फिरौती के लिए अपहरण, सनसनीखेज हत्या, महिलाओं-बच्चियों के साथ होने वाली घटनाओं पर प्रभावी अंकुश के निर्देश दिए गए। श्रावणी मेले, कांवड़ यात्रा और मुहर्रम पर्व पर शांति व्यवस्था में किसी तरह का खलल न पड़ने पाए, इसके लिए मोबाइल दस्ते को लगातार सक्रिय रखने, अराजक तत्वों को चिन्हित कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

छोटी से छोटी घटनाओं को गंभीरता से लें: डीआईजी

श्रावण मास के कार्यक्रम, कावड़ यात्रा और मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों के सभी वर्ग के धर्मगुरुओं-शांति समिति के लोगों के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित करने, अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि कार्यक्रमों-पर्वों की संवेदनशीलता को देखते हुए छोटी से छोटी घटनाओं को गंभीरता से लें और कार्रवाई करें।

कांवड़ियों के सुरक्षित-सुगम आवागमन की योजना करें तैयार

डीआईजी ने कहा कि श्रावण मास में जलाभिषेक के लिए दो सप्ताह पूर्व ही कांवड़ियों/शिवभक्तों का आना-जाना शुरू हो जाता है। इसको देखते हुए श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए अभी से सुरक्षित एवं सुगम यातायात व्यवस्था प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर ली जाए। मार्ग सुरक्षा के लिए जिले की एरिया को जोन, सेक्टर, सब सेक्टर में विभाजित करते हुए प्रभावी पिकेट/गश्त एवं अन्य पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

जल लेने वाले स्थलों पर बैरिकेडिंग, पर्याप्त प्रकाश की करें व्यवस्था:

जनपद में नदी घाटों/जलाशयों, जहां से कांवड़िए/श्रद्धालु जल लेते हैं, अथवा स्नान करते हैं, वहां बैरिकेडिंग कर पर्याप्त प्रकाश और गोतखोरों की व्यवस्था की जाए। गहरे पानी की पट्टिका का अंकन, पीएसी की फ्लड टुकड़ी/जल पुलिस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी थाना क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों को बाइक और कलस्टर मोबाइल के साथ ड्यूटी लगाते हुए लगातार भ्रमणशील रखा जाए।

पुलिसकर्मी दंगा नियंत्रण उपकरण रखें साथ:

ड्यूटीरत पुलिसकर्मी अपने साथ बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट व डंडा इत्यादि दंगा नियंत्रण उपकरण अनिवार्य रूप से रखें। 112 पर प्राप्त सूचनाओं के क्रम में पीआरवी वाहनों को तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण की हिदायत दी गई। सभी पुलिस वाहनों पर लाउड हेलर और पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सक्रिय करने का निर्देश दिया। अपराध-अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण, सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी, आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्टों को लेकर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!