TRENDING TAGS :
Meerut News: श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ रेंज में अलर्ट मोड, 8 हजार से ज़्यादा पुलिसकर्मी तैनात
Meerut News: कांवड़ यात्रा के लिए बनाए गए करीब 540 किलोमीटर लंबे रूट को 57 जोन और 155 सेक्टरों में बांटा गया है।
Kanwar Yatra 2025 (photo: social media)
Meerut News: श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ परिक्षेत्र पूरी तरह अलर्ट मोड में है। कांवड़ियों की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए चारों ज़िलों — मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ — में भारी पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने खुद मोर्चा संभालते हुए ज़िलों के अफसरों को सख्त निर्देश जारी किए हैं।
कांवड़ यात्रा के लिए बनाए गए करीब 540 किलोमीटर लंबे रूट को 57 जोन और 155 सेक्टरों में बांटा गया है। इसमें 19 अपर पुलिस अधीक्षक, 54 सीओ, 265 इंस्पेक्टर, 1823 उपनिरीक्षक, 2574 हेड कांस्टेबल, 2860 सिपाही, 1166 महिला पुलिसकर्मी और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी शामिल हैं। साथ ही पीएसी की 20 और CAPF की 5 कंपनियां भी फील्ड में रहेंगी।
मेरठ में 464 शिविर लगाए जाएंगे
मेरठ रेंज में 838 शिविरों को मंजूरी दी गई है, जिनमें अकेले मेरठ में 464 शिविर लगाए जाएंगे। इसके अलावा 184 ऐसे मिश्रित आबादी वाले इलाके चिन्हित किए गए हैं जहां अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी। बड़े मंदिरों की बात करें तो बागपत का पुरा महादेव, मेरठ का औघड़नाथ मंदिर, हापुड़ का ब्रजघाट और बुलंदशहर का अंबकेश्वर महादेव यात्रा के प्रमुख केंद्र होंगे, जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे।
कांवड़ रूट पर ड्रोन, सीसीटीवी, पीए सिस्टम, बीडीएस और इंटेलिजेंस यूनिट्स को सक्रिय किया गया है। आपात स्थितियों से निपटने के लिए SDRF, NDRF और स्थानीय गोताखोरों को भी तैयार रखा गया है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने के लिए मॉनिटरिंग सेल 24 घंटे एक्टिव रहेगा।
असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई
डीआईजी नैथानी ने साफ निर्देश दिए हैं कि भ्रामक पोस्ट करने वालों पर तत्काल FIR दर्ज हो और अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए। मंदिरों के गर्भगृह से लेकर सड़क किनारे शिविरों तक — हर जगह सतर्क पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge