TRENDING TAGS :
Meerut News: मोहर्रम पर मेरठ रेंज में अलर्ट मोड: ड्रोन से निगरानी, 574 ताजिए, 386 जुलूस, 51 हॉटस्पॉट पर विशेष नजर
Meerut News: इस बार परिक्षेत्र में 386 जुलूसों के साथ 574 ताजिए निकाले जाएंगे और 191 मजलिसें आयोजित की जाएंगी। अकेले बुलंदशहर में 370 ताजिए और 228 जुलूस प्रस्तावित हैं।
मोहर्रम पर मेरठ रेंज में अलर्ट, ड्रोन से निगरानी, 574 ताजिए, 386 जुलूस, 51 हॉटस्पॉट पर विशेष नजर (Photo- Newstrack)
Meerut News: मोहर्रम के मद्देनज़र मेरठ परिक्षेत्र की पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है। डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी के नेतृत्व में चार जिलों – मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ – में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है।
इस बार परिक्षेत्र में 386 जुलूसों के साथ 574 ताजिए निकाले जाएंगे और 191 मजलिसें आयोजित की जाएंगी। अकेले बुलंदशहर में 370 ताजिए और 228 जुलूस प्रस्तावित हैं। ऐसे में कानून-व्यवस्था की सख्त निगरानी के लिए कुल 51 स्थानों को संवेदनशील और हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है।
संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों और CCTV से निगरानी होगी। कुल 2700 से अधिक पुलिसकर्मी, जिनमें 7 अपर पुलिस अधीक्षक, 25 सीओ, 102 निरीक्षक, 1345 सिपाही और एक PAC कंपनी शामिल है, तैनात रहेंगे।
अवैध अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने वालों पर कड़ी कार्रवाई -डीआईजी
डीआईजी ने निर्देश दिए हैं कि कोई नई परंपरा न शुरू हो, ताजियों की ऊंचाई मानक से अधिक न हो, और अवैध अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी अफवाह को जन्म लेने से पहले ही दबा दिया जाए। डीआईजी नैथानी ने साफ कहा, “मोहर्रम का पर्व शांति और समर्पण का है, इसे बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge