×

Brahman vs Yadav: यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन! 19 उपद्रवी गिरफ्तार, 13 गाड़ियां सीज – अब अगर किसी ने उकसाने वाली पोस्ट डाली तो होगी कड़ी कार्रवाई!

Etawah News: इटावा के दांदरपुर गांव में ब्राह्मण और यादव समुदाय के बीच तनाव फैल गया है। अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 13 गाड़ियां सीज की गई हैं। पुलिस ने लोगों को सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या अफवाहें फैलाने से सख्त चेतावनी दी है।

Harsh Sharma
Published on: 27 Jun 2025 11:38 AM IST
Etawah News
X

Etawah News 

Etawah News: इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के गांव दांदरपुर में गुरुवार को बड़ा हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि जब 'अहीर रेजीमेंट' और 'यादव महासभा' से जुड़े कुछ लोग गांव में घुसने की कोशिश कर रहे थे, तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इससे गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव से हालात बिगड़ते देख पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है और हंगामा करने वालों पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

गांव में भारी पुलिस बल तैनात

मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 13 गाड़ियां सीज कर दी गई हैं। दांदरपुर गांव में हालात को काबू में रखने के लिए कई थानों की पुलिस तैनात की गई है। पुलिस वीडियो में दिख रहे उपद्रवियों की पहचान कर रही है और उन्हें पकड़ने के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी भी की जा रही है। बताया गया है कि 26 जून को बकेवर थाना क्षेत्र में हजारों लोगों की भीड़ जुटी थी, जिनमें कुछ लोग दूसरे जिलों से भी आए थे।

यादव और ब्राह्मण समाज आमने-सामने

कुछ दिनों पहले दांदरपुर गांव में यादव समाज के कथावाचक मुकुट मणि यादव और उनके साथी संत कुमार यादव के साथ मारपीट हुई थी। इस दौरान संत कुमार की चोटी भी काट दी गई थी। इस मामले में ब्राह्मण समाज के लोगों पर आरोप लगा और पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार भी किया। वहीं अब कथावाचक मुकुट मणि यादव और उनके सहयोगी पर भी फर्जी आधार कार्ड और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। यह शिकायत गांव के रहने वाले जय प्रकाश तिवारी ने की थी।

इस पूरी घटना के बाद यादव और ब्राह्मण समाज के बीच तनाव बढ़ गया है। इसी कड़ी में गुरुवार को यादव संगठन के कुछ लोग गांव में घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने रोका तो झड़प हो गई।

सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाएं

फिलहाल, कल हुए बवाल के बाद पुलिस ने सभी लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट, गलत टिप्पणी, अफवाह या भ्रामक खबर न फैलाएं। इससे समाज का माहौल बिगड़ सकता है और कानून-व्यवस्था पर असर पड़ सकता है। अगर किसी ने ऐसा किया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उपद्रवियों पर कार्रवाई जारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल गांव में कानून-व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है और किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। अब तक बवाल करने वाले 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 13 गाड़ियों पर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जो आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश जारी है। गांव में सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story