TRENDING TAGS :
Bulandahahr News: कांवड़ यात्रा मार्ग, मेले, गंगा घाटों का ADG ,DIG ने किया निरीक्षण
Bulandahahr News: मेरठ जोन के एडीजी भानू भास्कर, डीआईजी कलानिधि नैथानी ने पुलिस अधिकारियों के साथ जनपद के कांवड़ यात्रा मार्गों और अनूपशहर के गंगा घाटों का निरीक्षण किया
Bulandshahr News (Social Media image)
Bulandahahr News: श्रावण मास की शिवरात्रि और कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ जोन के एडीजी भानू भास्कर, डीआईजी कलानिधि नैथानी ने पुलिस अधिकारियों के साथ जनपद के कांवड़ यात्रा मार्गों और अनूपशहर के गंगा घाटों का निरीक्षण किया। कांवड़ यात्रा को लेकर की गई सुरक्षा-व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आहार के अम्बकेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना भी की। बताया कि कांवड़ मेला और यात्रा मार्ग पर कांवड़ियों के वेश में पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे, इसके अलावा तीसरी आंख का भी पहरा रहेगा।
कांवड़ियों के वेश में पुलिस कर्मी और थर्ड आई का रहेगा पहरा
मंगलवार को मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर व डीआईजी कलानिधि नैथानी, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह सहित जनपद के तमाम पुलिस अधारियों ने अनूपशहर के जाह्नवी द्वार, परशुराम घाट गंगा घाट पर जाकर गंगा में कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए लगाई गई बेरीकेडिंग, जल की गहराई आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने बांस बल्लियों की बैरिकेडिंग लगाने को कहा। उन्होंने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन के दौरान स्थान की कमी तथा उसकी विकल्प को लेकर चर्चा की। गंगा तट पर बिजली के लटक रहे तारों को लेकर तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। निर्देश दिए कि गंगा तट तक पहुंचने वाला मार्ग पूरी तरह साफ तथा जाम मुक्त रहना चाहिए। मार्गों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था हो, जिससे सुरक्षा व्यवस्था में कोई त्रुटि ने रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहले से लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कराकर ठीक करने तथा नए सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। जिससे सुरक्षा व्यवस्था अधिक मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी श्रद्धालु की सुरक्षा उनका पहला कर्तव्य है। कांवड़ मेला के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही को रोकने के पुख्ता इंतजाम का निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक श्रद्धालु को अधिक से अधिक सुविधा देने का प्रयास किया जाए। आवश्यकता पड़ने पर कांवड़ियों की सम्भव मदद की जाए। उन्होंने परशुराम घाट पर जल की गहराई तथा जल बढ़ाने की संभावना को लेकर भी बिंदुवार चर्चा की। इस मौके पर एसपीओ, नाविकों को भगवा रंग की टीशर्ट पहनाकर पहचान देने के साथ सम्मान किया। इस मौके पर एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एसी देहात डा. तेजवीर सिंह, एएसपी रिजुल, एसडीएम प्रियंका गोयल, सीओ रामकरण सिंह आदि मौजूद रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge