×

Muzaffarnagar News: कांवड़ यात्रा में पहचान अभियान पर पुलिस ने किये नोटिस जारी

Muzaffarnagar News: पंडित जी वैष्णो ढाबे के एक कर्मचारियों ने स्वामी यशवीर जी महाराज की टीम पर पहचान के नाम पर जबरन पेंट उतारने की कोशिश का आरोप भी लगाया था।

Amit Kaliyan
Published on: 1 July 2025 5:17 PM IST
Muzaffarnagar News: कांवड़ यात्रा में पहचान अभियान पर पुलिस ने किये नोटिस जारी
X

कावड़ यात्रा मे पहचान अभियान पर पुलिस ने किये नोटिस जारी   (photo: social media )

Muzaffarnagar News: सावन मास में कावड़ यात्रा के मध्य नजर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्वामी यशवीर जी महाराज के द्वारा चलाए जा रहे पहचान अभियान पर अब पुलिस का शिकंजा कसता नजर आ रहा है।

आपको बता दे, 2 दिन पूर्व स्वामी यशवीर जी महाराज ने दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 कावड़ मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों, ढाबों और रेस्टोरेंटो पर पहचान अभियान चलाया था। जहां उन्होंने अपनी सनातनी लोगों की टीम के साथ प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर उनके मालिक और वहां काम करने वाले कर्मचारियों के आधार कार्ड चेक किए थे। तो वही पंडित जी वैष्णो ढाबे के एक कर्मचारियों ने तो स्वामी यशवीर जी महाराज की टीम पर पहचान के नाम पर जबरन पेंट उतारने की कोशिश का आरोप भी लगाया था।

यशवीर जी महाराज की टीम के दर्जनभर सदस्यों को एक नोटिस जारी

जिसे यशवीर जी महाराज के द्वारा एक सिरे से नकार दिया गया था, लेकिन यह मामला मीडिया की सुर्खियां बनने के बाद इस मामले को लेकर पुलिस भी हरकत में आई है, जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में 29 जून को यशवीर जी महाराज की टीम के दर्जनभर सदस्यों को एक नोटिस जारी किया है। यह नोटिस नई मंडी कोतवाली पुलिस द्वारा जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि 28 जून को आप लोगों के द्वारा होटल ढाबो पर पहुंच कर उनके मालिक और कर्मचारियों के नाम पता पूछने और आधार कार्ड चेक करने के दौरान जानकारी मिली है कि आप लोगों द्वारा आपत्तिजनक प्रश्न भी किए गए थे। साथ ही आप लोगों के द्वारा शासन या प्रशासन से भी कोई अनुमति नही मांगी गई थी। इसलिए आप 3 दिन में उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण दे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story